भारत और श्रीलंका के बीच बैंगलोर में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच उम्मीद से पहले ही समाप्त होता दिख रहा है। श्रीलंका को पहली पारी में 109 रन पर समेटने के बाद दूसरे दिन भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 303 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस प्रकार मेहमान टीम को 447 रन का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर श्रीलंका ने 1 विकेट खोकर 28 रन बना लिए हैं।
हालांकि, श्रीलंका की दूसरी पारी के दौरान मैदान पर अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। दरअसल श्रीलंका की दूसरी पारी के छठे ओवर के दौरान कुछ प्रशंसक विराट कोहली से मिलने के लिए बैरिकेड्स से कूदते नजर आए। उनमें से एक प्रशंसक ने कोहली के साथ सेल्फी भी ली। इस दौरान पुलिस और सुरक्षाकर्मी प्रशंसकों का पीछा करते दिखे। यह सब उस समय हुआ जब खेल कुसल मेंडिस को शमी की गेंद लगने के बाद रूका हुआ था।
Hahahaha! Intruder who took a selfie! #INDvSL #CricketTwitter pic.twitter.com/Eu5Yg8LX5e
— Sanchit Desai (@sanchitd43) March 13, 2022
वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
इसके बाद प्रशंसकों द्वारा सिक्योरिटी भंग करने का वीडियो तुरंत वायरल हो गया और कोहली के साथ प्रशंसक की सेल्फी भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। इस पर कई तरह के मीम्स बनने शुरू हो गए। विराट कोहली के प्रति इस प्रशंसक की दीवानगी से अन्य प्रशंसक हैरान रह गए। हालांकि, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के सुरक्षा में सेंध लगने पर सिक्योरिटी को लेकर सवाल उठने लगे।
For the nth time..CRAZE @imVkohli 🙏 https://t.co/WPnUj6w28M pic.twitter.com/scjPxc4vfO
— A (@_shortarmjab_) March 13, 2022
यह घटना और भी चौंकाने वाला था, क्योंकि कोविड-19 के कारण सुरक्षा के चाक चौबंद किए गए थे। जहां तक कोहली की बात है तो वह पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके और 23 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा दूसरी पारी में भी वह 13 रन पर आउट हो गए थे। उन्हें प्रवीण जयविक्रमा ने आउट किया।
वहीं कोहली के खराब फॉर्म के कारण टेस्ट में अब उनका औसत 50 से नीचे चला गया है। साल 2017 के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है कि विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत 50 से नीचे पहुंचा है।