Advertisment

'एक चांस तो डिजर्व करता है', श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर पृथ्वी शॉ के सपोर्ट में आए फैन्स

चयनकर्ताओं ने एक बार फिर पृथ्वी शॉ को नजरअंदाज किया है और उन्हें श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Prithvi Shaw

Prithvi Shaw ( Image Credit: Twitter)

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी-20 और वनडे सीरीज के लिए मंगलवार को टीम इंडिया की घोषणा कर दी। चयनकर्ताओं ने एक बार फिर पृथ्वी शॉ को नजरअंदाज किया और उन्हें किसी भी टीम में नहीं चुना गया है।

Advertisment

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। इसके बाद से वह नेशनल टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन इशान किशन और शुभमन गिल के लगातार अच्छे खेल के कारण शायद चयनकर्ताओं का ध्यान शॉ पर नहीं गया।

पृथ्वी शॉ वर्तमान में रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में खेल रहे हैं और उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। शॉ ने चार पारियों में 10.50 की औसत से केवल 42 रन बनाए हैं। हालांकि, इस साल की घरेलू टूर्नामेंट में मुंबई के बल्लेबाज ने काफी प्रभावशाली बल्लेबाजी की है।

उन्होंने दो अर्धशतक के साथ विजय हजारे ट्रॉफी में सात पारियों में 217 रन बनाए। इसके अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 10 मैचों में शॉ ने एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 332 रन बनाए। वह इस टी-20 टूर्नामेंट में अपनी टीम के प्रमुख रन-स्कोरर रहे।

Advertisment

पृथ्वी शॉ को लगातार नजरअंदाज करने की वजह से फैन्स ने भारतीय टीम मैनेजमेंट की आलोचना की है। फैन्स ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और शॉ के प्रति सहानुभूति दिखाई। एक प्रशंसक ने लिखा, 'पृथ्वी शॉ के लिए फील होता है। उन्हें श्रीलंका सीरीज के खिलाफ टीम इंडिया की किसी भी टीम में एक बार फिर से नहीं चुना गया।'

यहां देखिए फैन्स के रिएक्शन्स

 

भारत की टी-20 टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।

भारत की वनडे टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह

Cricket News India General News T20-2022 Sri Lanka India vs Srilanka Prithvi Shaw