भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 23 जून शुक्रवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट और वनडे टीम की घोषणा की। जहां टेस्ट टीम से चेतेश्वर पुजारा को ड्रॉप किया गया, वहीं वनडे टीम में कई महीनों बाद संजू सैमसन की वापसी हुई। हालांकि, इन सबके बीच अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
टीम इंडिया को वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम की घोषणा हो गई है। चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। वहीं रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया है। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा संभालेंगे, जबकि उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को बनाया गया है।
इस देखकर रहाणे के फैन्स का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स शेयर किए और प्रतिक्रियाएं दीं।
रहाणे को उपकप्तान बनाए जाने पर फैन्स के रिएक्शन
Perfect..... Ise to captain hona chaiye
— Velha (@panditrockss) June 23, 2023
Dhoni gave him another life 🙏
— Wingo (@india_wing) June 23, 2023
My captain
— Pranay 🇮🇳 (@Pun_nay) June 23, 2023
Woww some sort of good news. Attacking captain 🔥
— Bro (@ParodyEvrything) June 23, 2023
He should be captain of the Test Team.
— Uzzi² (@uzzikage) June 23, 2023
Finally some good news
— Mayank Yadav (@EggSy_Val) June 23, 2023
His hard work has paid off 🙂
— Yathi (@No_breathe11) June 23, 2023
Thala dhoni effect 🐐🔥🔥🔥
— DHONIverse 🇮🇳 (@91_wankhede) June 23, 2023
Ever green captain King and VC Rahane for India.. nobody can beat them..😎
— Sai Parsagani 🇮🇳 (@ParsaganiSai) June 23, 2023
Practice makes man perfect 🧿
— Shubham_Srivastava 🇮🇳 (@4u_shubh365) June 23, 2023
आपको बता दें कि रहाणे ने आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए शानदार वापसी की। उन्होंने सीएसके की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 32.60 की औसत और 172.49 के स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए। उन्होंने दो अर्द्धशतक भी लगाए। इससे पहले घरेलू सीजन में रहाणे ने जबरदस्त खेल दिखाया था, जिसके बाद उन्होंने WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया में वापसी की।
उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया और अन्य भारतीय बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच रहाणे ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दोनों पारियों में क्रमश: 89 और 46 रन बनाए। अब उनको इसका इनाम मिला है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें बतौर उपकप्तान टीम में जगह मिली है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी।