'धोनी की शरण में जो गया उसका कल्याण हुआ', अजिंक्य रहाणे को भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाये जाने पर फैन्स खुशी से झूम उठे

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा संभालेंगे, जबकि उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को बनाया गया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ajinkya Rahane (Image Source: Twitter)

Ajinkya Rahane (Image Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 23 जून शुक्रवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट और वनडे टीम की घोषणा की। जहां टेस्ट टीम से चेतेश्वर पुजारा को ड्रॉप किया गया, वहीं वनडे टीम में कई महीनों बाद संजू सैमसन की वापसी हुई। हालांकि, इन सबके बीच अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

Advertisment

टीम इंडिया को वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम की घोषणा हो गई है। चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। वहीं रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया है। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा संभालेंगे, जबकि उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को बनाया गया है।

इस देखकर रहाणे के फैन्स का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स शेयर किए और प्रतिक्रियाएं दीं।

रहाणे को उपकप्तान बनाए जाने पर फैन्स के रिएक्शन

आपको बता दें कि रहाणे ने आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए शानदार वापसी की। उन्होंने सीएसके की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 32.60 की औसत और 172.49 के स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए। उन्होंने दो अर्द्धशतक भी लगाए। इससे पहले घरेलू सीजन में रहाणे ने जबरदस्त खेल दिखाया था, जिसके बाद उन्होंने WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया में वापसी की।

उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया और अन्य भारतीय बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच रहाणे ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दोनों पारियों में क्रमश: 89 और 46 रन बनाए। अब उनको इसका इनाम मिला है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें बतौर उपकप्तान टीम में जगह मिली है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी।

Advertisment
West Indies vs India Ajinkya Rahane General News West Indies Cricket News Test cricket West Indies vs India 2023 India