पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक हैं। दुनिया भर में इस धाकड़ बल्लेबाज की बड़ी फैन फॉलोइंग है। शाहिद अफरीदी एक एक्टिव क्रिकेटर हैं जो फ्रेंचाइंजी क्रिकेट खेलते रहते हैं। फिलहाल उन्होंने एवरेस्ट प्रीमियर लीग (ईपीएल) में हिस्सा लिया है। अफरीदी ईपीएल टूर्नामेंट में काठमांडू किंग्स इलेवन का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उन्होंने आज अपना पहला मैच खेला।
अफरीदी ने फैन्स से मिलाये हाथ
शाहिद अफरीदी को लेकर फैन्स इतने दिवाने है कि जैसे ही उन्होंने मैदान में कदम रखा, उन्हें देखने के लिए फैन्स पागल हो गए। अफरीदी ने भी फैन्स का आभार जताते हुए उनसे हाथ मिलाया। आज खेले गये मैच में उनके प्रदर्शन की बात करें तो अफरीदी ने चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 32 रन दिए। वहीं उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। इस मुकाबले में काठमांडू किंग्स ने गत चैंपियन ललितपुर पैट्रियट्स को तीन विकेट से हराया।
No one can match stardom of Shahid Afridi in Cricketing world pic.twitter.com/SLkbtWQStn
— TEAM AFRIDI (@TEAM_AFRIDI) September 25, 2021
टूर्नामेंट का चौथा संस्करण
एवरेस्ट प्रीमियर लीग का मौजूदा सीजन टूर्नामेंट का चौथा संस्करण है। इस टूर्नामेंट में अफरीदी, दिनेश चांदीमल, तमीम इकबाल सहित कई अंतरराष्ट्रीय सितारे हिस्सा ले रहे हैं, जिसके बाद यह टूर्नामेंट काफी रोमांचक हो गया है। टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा, जहां प्रत्येक टीम लीग चरण में पांच मैच खेलेगी। शीर्ष दो टीमें क्वालीफायर में भिड़ेंगी जहां विजेता टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी, जबकि हारने वाली टीम को एलिमिनेटर में एक और मौका मिलेगा।
पीएसएल का हो सकता है अंतिम सीजन
इस बीच पीएसएल में मुल्तान सुल्तान्स के लिए खेलने वाले अफरीदी ने हाल ही में संकेत दिये है कि वह क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं। अफरीदी ने कहा कि पीएसएल का आगामी सत्र उनका आखिरी हो सकता है और उन्होंने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते हुए अपने करियर को समाप्त करने की इच्छा व्यक्त की।
अफरीदी ने कहा कि हो सकता है कि यह मेरा आखिरी पीएसएल हो। मैं इस सीजन में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेलना चाहूंगा, हालांकि वह मुल्तान मुझे उसकी तरफ से खेलने की अनुमति दे। अगर नदीम उमर और क्वेटा के मालिक मुझे चाहते हैं, तो मैं उनका प्रतिनिधित्व करना पसंद करूंगा।