"तू बंदीबाजी छोड़ेगा या नहीं" शुभमन गिल की नई सोशल मीडिया पोस्ट देख भड़के फैंस, भयंकर तरीके से किया ट्रोल

शुभमन गिल लगातार सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। लेकिन फैंस को उनके चेहरे पर मुस्कान पसंद नहीं आ रही है। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
SHUBMAN GILL शुभमन गिल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद फैंस इंडियन क्रिकेट प्लेयर्स से काफी नाराज हैं। क्योंकि लगातार टीम इंडिया बड़े टूर्नामेंट के अहम मैचों में हार जा रही है। यह सिलसिला साल 2021 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से शुरू हुआ था। टीम इंडिया WTC के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गई थी। इसके बाद भारत पिछले साल खेले गए एशिया कप 2023 और 20-20 वर्ल्ड कप में भी शर्मनाक तरीके से बाहर हुआ था।

Advertisment

लगातार बड़े टूर्नामेंट में मिल रहे हार के कारण टीम इंडिया के भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आए दिन आलोचकों का शिकार हो रहे हैं। यही नहीं, उनके साथ-साथ जिन खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया उनकी भी क्लास लग रही है। चेतेश्वर पुजारा जिन्हें काउंटी क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव है वह भी WTC में फ्लॉप साबित हुए। लेकिन फैंस ने उन्हें भयानक तरीके से लताड़ा था।

शुभमन गिल की स्माइल करती हुई तस्वीर देख फैंस का खौल रहा खून

फिलहाल टीम इंडिया 1 महीने के ब्रेक पर है और सभी खिलाड़ी छुट्टियां मना रहे हैं। एक तरफ जहां फैंस आग बबूला हैं तो खिलाड़ियों को सोशल मीडिया से दूर रहने की जरूरत है। लेकिन इस आग में घी डालने का काम शुभमन गिल ने किया है। दरअसल, शुभमन गिल लगातार सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। लेकिन फैंस को उनके चेहरे पर मुस्कान पसंद नहीं आ रही है।

इसके पीछे का एक कारण है और वह उनका फॉर्म है। दरअसल, हाल ही में खेले गए IPL 2023 में शुभमन गिल ने गुजरात टाइटन्स के लिए कमाल की बल्लेबाजी की थी और टीम को फाइनल तक ले जाने में उनका बड़ा हाथ था। पूरे सीजन में धांसू बल्लेबाजी के कारण वह आईपीएल के 16 वें संस्करण के ऑरेंज कैप विजेता भी रहे हैं। इसलिए फैंस को इस WTC में उनसे काफी उम्मीद थी की वह टीम को ट्रॉफी दिलाने में काफी मदद करेंगे।

Advertisment

हालांकि, शुभमन गिल WTC फाइनल में सुपर फ्लॉप रहे और दो पारियों में केवल 31 रन बनाए, जिसने फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा दिया। अब गिल की नई तस्वीर देखकर फैंस उन्हें भयानक तरीके से ट्रोल कर रहे हैं।

आइए देखें गिल की तस्वीर और उसपर फैंस का रिएक्शन

India Shubman Gill