श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। फैन्स उम्मीद कर रहे थे कि दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे दोनों सीरीज के लिए चुना जाएगा, लेकिन चयनकर्ताओं ने केवल टी-20 टीम में उन्हें जगह दी और वनडे से सैमसन को ड्रॉप किया है।
आपको बता दें कि संजू सैमसन न्यूजीलैंड में वनडे और टी-20 सीरीज दोनों के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे। लेकिन उन्हें सिर्फ एक वनडे मैच में खेलने का मौका मिला। इस मैच में उन्होंने 38 गेंदों पर 36 रन बनाए। दाएं हाथ के बल्लेबाजों को इतना सीमित अवसर देने पर फैन्स भारतीय टीम मैनेजमेंट से खुश नहीं हैं।
फैन्स ने सोशल मीडिया पर टीम मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी।
यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स
The curious saga of Sanju Samson on trial for a World cup place continues though that has never happened.
— A G Krishnan (@atmanirbhar007) December 28, 2022
#BCCI frauds again proved their character 🤬🤬🤬 pure injustice!! So sad for #sanjusamson #justiceforsanjusamson #boycotbccimatches pic.twitter.com/N1NrZTrZG5
— Liju Joseph Lbees vlogs (@LijuJos01820561) December 28, 2022
Sanju Samson should be get a chance in the place of KL.
— sidd (@sidd69751231) December 28, 2022
Unable to understand why KL RAHUL ??? Instead of Rishabh Pant or Sanju Samson
— KADEL (@KADEL73717759) December 28, 2022
@BCCI go on morons...keep spoiling @IamSanjuSamson s career... Last yr you said he is an ODI player, now you pick him only for T20s... Chetan Chutiya sharma has blocked me...bt can that cover his nepotism n foolishness? #JusticeforSanjuSamson
— Anand Krishnamurthy (@AnandKrishnamu5) December 28, 2022
Where is @IamSanjuSamson
— Anas Anas (@anuanasmampad) December 28, 2022
Sanju Samson better than rahul
— krishna ghodam (@KGhodam) December 28, 2022
Firse #sanjusamson ko betha ne k liye select kiya hai.
— Ananta Gopal (@AnantaGopal_) December 28, 2022
Honesty k saath koi bolpayega, jitna opportunity dusro ko mila hai, uska adha bhi iss bande ko nahi mila.
Ye baat kisiki personal benefits k liye nahi bolrha, ind team shakt jarrurat hai ek, middle order and WK.#SLvsIND https://t.co/GzddeHOGBZ
भारतीय टीम की बात करें तो उसके लिए साल 2022 बहुत अच्छा नहीं रहा। वह 20-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह नहीं बना सकी और इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई। इसके बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड में कीवी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद टी-20 सीरीज जीती।
फिर, बांग्लादेश में तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत का एक और खराब प्रदर्शन रहा। उसने 2-1 से सीरीज गंवाया, लेकिन टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से क्लीन स्वीप करके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है।
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।