'मैं सिर्फ पैसों के लिए खेलता हूँ, ट्रॉफी से मुझे कोई मतलब नहीं' विराट कोहली के बयान पर भड़के फैंस

विराट कोहली ने कहा, 'देखिए, आप टूर्नामेंट जीतने के लिए खेलते हैं। मैंने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में कप्तानी की (फाइनल में पहुंचा), 2019 विश्व

author-image
Manoj Kumar
New Update
विराट कोहली

virat kohli reaction (image source: twitter)

विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए खेलने में व्यस्त हैं। हालांकि, वह इस मौजूदा सीरीज में अब तक बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। दो मैचों में कोहली ने अब तक तीन पारियों में 76 रन बनाए हैं। हालांकि, वह अपनी बैंगलोर फ्रेंचाइजी के लिए इंडियन टी20 लीग के अगले संस्करण के लिए एक्शन में होंगे।

यह भी पढ़ें: मुंबई, दिल्ली जैसी पसंदीदा टीम के इन 4 खिलाड़ियों से फैंस करते हैं बेहद नफरत

Advertisment

अब 25 फरवरी को फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विराट कोहली अपनी जिंदगी और खेल करियर से जुड़े कुछ अनजाने फैक्ट्स शेयर करते नजर आ रहे हैं। बैंगलोर पोडकास्ट सीजन 2 पर बोलते हुए, कोहली ने कहा कि टीम इंडिया के लिए प्रमुख टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने के बावजूद, उन्हें 'असफल कप्तान' कहा गया।

विराट कोहली को नहीं चाहिए ट्रॉफी

विराट कोहली ने कहा, 'देखिए, आप टूर्नामेंट जीतने के लिए खेलते हैं। मैंने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में कप्तानी की (फाइनल में पहुंचा), 2019 विश्व कप में (सेमीफाइनल में पहुंचा), मैंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कप्तानी की (फाइनल में पहुंचा) और 2021 में 20-20 वर्ल्ड कप में (नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने में असफल)। तीन (चार) बड़े टूर्नामेंट में भारत को ऐसे स्टेज पर पहुंचाने के बाद भी मुझे असफल कप्तान माना गया।

“मैंने एक खिलाड़ी के रूप में वर्ल्ड कप जीता है। मैंने एक खिलाड़ी के रूप में चैंपियंस ट्रॉफी जीती। अगर आप उस नजरिए से देखें तो ऐसे लोग रहे हैं, जिन्होंने कभी विश्व कप नहीं जीता।' कोहली ने यह भी दावा किया कि वह 2011 विश्व कप में टीम इंडिया की विजेता टीम का हिस्सा बनने के लिए भाग्यशाली थे।

कोहली के बयान पर भड़के फैंस

विराट कोहली ने बयान दिया कि, "ईमानदारी से कहूं तो मैं 2011 की उस टीम का हिस्सा बनने के लिए काफी भाग्यशाली था। मैं उन चीजों को देख रहा हूं जिनके लिए मैं आभारी हूं न कि मेरे करियर में क्या गलत हुआ। मैं अपनी ट्रॉफी कैबिनेट के भरे होने के लिए पागल नहीं हूं।”

यह बयान सुनते ही फैंस आग बबूला हो गए और उन्होंने जमकर विराट कोहली को ट्रोल किया। 

आइए देखें फैंस के रिएक्शन

INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India Virat Kohli Cricket News Bangalore IND vs AUS India vs Australia 2023