घुटने की चोट से जूझ रहे जडेजा जब एनसीए पहुंचे तो फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाई क्लास, बोले- 'सब पैसे वाली लीग की तैयारी है'

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा अपनी घुटने की चोट से उबरने के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंच चुके हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ravindra Jadeja (Image Credit : Twitter)

Ravindra Jadeja (Image Credit : Twitter)

भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा क्रिकेट से काफी समय से दूर हैं। हाल में ही वह गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी पत्नी रिवाबा के लिए चुनाव प्रचार करते हुए दिखे थे। लेकिन अब फिर से क्रिकेट में वापसी की कोशिश में जुट गए हैं। बता दें कि घुटने की चोट की वजह से वह काफी समय से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।

Advertisment

तो दूसरी तरफ टीम इंडिया को उनकी कमी भी खल रही है, वह एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया में हुए 20-20 विश्व कप 2022 में भी नहीं खेलते दिखे थे। जडेजा के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया लगभग 60 से ज्यादा मैच खेली है, लेकिन अब तक वह अपनी चोट से नहीं उबर पाए हैं। बता दें कि उनके घुटने की सफलता पूर्वक सर्जरी हो चुकी है।

एनसीए पहुंचने की जानकारी जडेजा ने इंस्टाग्राम के माध्यम से दी

हालांकि अब इंडियन टी-20 लीग की नीलामी से पहले रवींद्र जडेजा ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) जाॅइन कर ली है, जिसको लेकर फैंस सोशल मीडिया पर सर जडेजा को ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बता दें कि 34 साल के रवींद्र जडेजा अब अगले कुछ सप्ताह एनसीए में बिताने वाले है और यहां वह रिहैब से गुजरेंगे।

गौरतलब है कि जडेजा ने एनसीए पहुंचने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए दी है, जिस पर क्रिकेट फैंस तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। कई फैंस कह रहे हैं उन्हें भारतीय क्रिकेट की फिक्र नहीं है बल्कि इंडियन टी-20 लीग के अगले सीजन से लिए खुद को फिट रखना चाहते हैं।

Advertisment

publive-image

देखें फैंस ने जडेजा के एनसीए पहुंचने पर किस तरह दिए रिएक्शन

Cricket News India General News Chennai