Advertisment

'मैंने अर्जुन को ट्रेनिंग दी क्योंकि सचिन और युवी ने मुझसे निवेदन किया था' योगराज सिंह के इस बयान पर फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

अर्जुन तेंदुलकर को लेकर दिए योगराज सिंह के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Yograj Singh and Arjun Tendulkar (Image Credit- Twitter)

Yograj Singh and Arjun Tendulkar (Image Credit- Twitter)

जब से महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्राॅफी 2022-23 के डेब्यू सीजन में शतक लगाया है तब से उनको लेकर क्रिकेट गलियारों में लगातार चर्चाएं हो रही हैं। बता दें कि 13 दिसंबर को अर्जुन ने गोवा की तरफ से खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ 207 गेंदों में 120 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान अर्जुन ने 16 चौके और 2 छक्के लगाए।

Advertisment

अर्जुन तेंदुलकर ने सुर्खियां इस वजह से भी बटोरी, क्योंकि उन्होंने अपने पिता की तरह ही अपने पहले डेब्यू मैच में शतक लगाया। गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने 34 साल पहले 1989 में अपने पहले रणजी मैच में गुजरात के खिलाफ शतक लगाया था।

आपको बता दें कि रणजी सीजन के शुरू होने से पहले अर्जुन तेंदुलकर को योगराज सिंह ने ट्रेन किया। अब अर्जुन के इस प्रदर्शन को लेकर युवराज सिंह के पिता ने टाइम ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में काफी कुछ बताया है।

फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

Advertisment

योगराज सिंह ने अपने इंटरव्यू में कहा, जब पहली बार अर्जुन तेंदुलकर से मिला था तो मैंने उससे कहा था कि तुम भूल जाओ कि तुम लीजेंड सचिन तेंदुलकर के बेटे हो। तुम्हारी खुद की पर्सनालिटी है। तुम आओ और ट्रेनिंग शुरू करो, मैं तुम्हें 15 दिन ट्रेन करूंगा।

योगराज सिंह ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा, यह बच्चा काफी टैलेंटेड है। उसका मुंबई टीम को छोड़ना मुंबई के लिए बड़ा लाॅस है। उन्हें इस बात का एहसास जल्द होगा। वे उसकी प्रतिभा को पहचानने में असफल रहे हैं। मैंने अर्जुन को ट्रेनिंग दी क्योंकि सचिन और युवी ने मुझसे निवेदन किया था।

सचिन अपने बेटे को लेकर काफी चितिंत थे, वे जानते हैं कि उनका बेटा काफी टैलेंटेड है इसलिए वह चाहते हैं कि उसका ख्याल रखा जाए। जब मैं मैदान पर जाता था तो मैं हर एक खिलाड़ी से कहता था कि अर्जुन को सचिन के बेटे के रूप में ट्रीट करना बंद करो और उसके खिलाफ तेज गति से गेंदबाजी करो और शानदार स्पिन गेंदबाजी करो। अर्जुन ने उन्हें हर जगह टोका और वह बल्ले से काफी विस्फोटक है।

Advertisment

योगराज सिंह की इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं।

Cricket News India General News