इंडियन टी-20 लीग 2023 को लेकर सभी टीमें तैयारियों में जुट गई है। इसी क्रम में चेन्नई टीम के कप्तान एमएस धोनी टीम के साथ तैयारी के लिए चेन्नई पहुंच चुके हैं। उनका चेन्नई पहुंचने का वीडियो फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से शेयर भी किया है।
शेयर किए गए 52 सेकंड के इस वीडियो क्लिप में धोनी होटल पहुंचने और फैन्स के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं। फ्रैंचाइजी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'ओह कप्तान, हमारे कप्तान'। देखते ही देखते यह वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
यहां देखें वीडियो
Oh Captain, our Captain! 💛#DencomingDay @msdhoni pic.twitter.com/OgyC7TeSLY
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 2, 2023
आपको बता दें कि इंडियन टी-20 ली के पिछले सीजन में चेन्नई टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। टूर्नामेंट से पहले फ्रेंचाइजी ने रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया था, लेकिन जडेजा की कप्तानी में टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा था। इस कारण से बीच टूर्नामेंट में उन्होंने कप्तानी छोड़ दी और धोनी ने कमान संभाल ली।
हालांकि, टीम शुरुआती हार के बाद संभल नहीं सकी थी। टूर्नामेंट के 14 मैचों में टीम सिर्फ 4 मैच जीत सकी थी और इस कारण से टीम अंकतालिका में 9वें पायदान पर थी।
इस साल धोनी की कप्तानी चेन्नई की टीम खेलेंगी और माना जा रहा है कि धोनी आखिरी बार इंडियन टी-20 लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। यह उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है।
इंडियन टी-20 लीग 2023 के लिए चेन्नई का पूरा स्क्वॉड
एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, शुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीश पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शैक राशिद, निशांत सिंधू, अजय मंडल, भगत वर्मा।