भारत के उभरते तेज गेंदबाज उमरान मलिक इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण में शानदार गति से गेंदबाजी करने के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में हैदराबाद के लिए 140 से 150 किमी प्रति घंटे की गति के बीच गेंदबाज की है। महज 22 साल की उम्र में उमरान मलिक खेल के इतिहास में भारत के सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं।
केन विलियमसन ने जताया भरोसा
हैदराबाद के पेसर पहले दो मैचों में महंगे साबित हुए, लेकिन कप्तान केन विलियमसन ने उन भरोसा जताया और बाद के मैचों में भी उन्हें प्लेइंग इलेवन मे जगह देना जारी रखा। हैदराबाद के लिए काफी खुशी की बात है कि उमरान को खिलाने के कप्तान के फैसले ने टीम के लिए काफी अच्छा काम किया है।
युवा तेज गेंदबाज ने पिछल मैच में और आज खेले गये पंजाब के खिलाफ प्रभावशाली गेंदबाजी की। उन्होंने कोलकाता के खिलाफ 27 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि पंजाब के खिलाफ आज के मैच में सनसनीखेज प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
पंजाब के खिलाफ उमरान ने गेंदबाजी से प्रभावित किया
भीषम गर्मी में उमरान मलिक ने शानदार गति से गेंदबाजी की और अपनी गति और उछाल से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान किया। उन्होंने पिछले मैचों की तुलना में पंजाब के खिलाफ बेहतर लेंथ-लाइन से गेंदबाजी की। पंजाब की पारी के दौरान उमरान मलिक को आखिरी ओवर दिया गया और यह उनके इंडियन टी-20 लीग करियर का सर्वश्रेष्ठ ओवर साबित हुआ।
मलिक ने इस ओवर में एक भी रन नहीं दिया और ओडियन स्मिथ, राहुल चाहर और वैभव अरोड़ा के महत्वपूर्ण विकेट लिए। इस शानदार आंकड़े के साथ उन्होंने अपना स्पेल समाप्त किया। उमरान की शानदार गेंदबाजी को देखकर फैन्स पूरी तरह हैरान थे। कुछ क्रिकेट विशेषज्ञ और प्रशंसकों ने युवा भारतीय गेंदबाज के गेंदबाजी पर खुशी व्यक्त की और ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।
यहां देखिए ट्विटर मिली प्रतिक्रियाएं-
This tweet is aging well! https://t.co/ZeVX4HEoD7
— Joy Bhattacharjya (@joybhattacharj) April 17, 2022
Finally an Indian pacer who can wipe out the tailenders😭😂
— Robin (@robin_rounder) April 17, 2022
Umran Malik HAS to be everyone’s favourite youngster in the IPL, this is peak T20 bowling
— Sritama (Ross Taylor’s version) (@cricketpun_duh) April 17, 2022
3-wicket maiden. They weren’t even touching the ball. This is the peak Umran Malik is capable of hitting. Nurture him. Save him. He’s a weapon few teams possess in international cricket.
— Anuraag Peesara (@anuraagp15) April 17, 2022
“Baaki (tail-enders) peeche hatt, hatt ke khel rahe thai toh wicket pe daala out hogaye!” #UmranMalik says with all smiles!
— Mohsin Kamal (@64MohsinKamal) April 17, 2022
Today, we saw once again what this young man could do with the ball, bowled a 3-wicket maiden 20th over! #IPL2022 #SRHvsPBKS
Umran Malik
— Rohit Sankar (@imRohit_SN) April 17, 2022
vs Russell the other day: 0, 2, 0, 0, 0, 0
20th over today: 0, W, 0, W, W, W
🙏🙏🙏#PBKSvSRH
Visualising #UmranMalik in Test cricket. Taking the pitch out of the equation with pace through the air.
— Bharath Ramaraj (@Fancricket12) April 17, 2022
Sheer pace through the air and a hint of swing.
Umran Malik bowling some speed today….too soon to mention Australians pitches 🤷🏽♀️ #T20WC #IPL2022
— Lisa Sthalekar (@sthalekar93) April 17, 2022
An Indian fast bowler is earning the kind of hype that is usually reserved for the Archers and the Rabadas of the cricket world. Long way to go for Umran Malik, but what a retention from SRH.
— Snehal Pradhan (@SnehalPradhan) April 17, 2022
Most wickets in the 20th over of an IPL match without conceding a run
— ComeOn Cricket 🏏🇮🇳 (@ComeOnCricket) April 17, 2022
3: Umran Malik vs PBKS*
3: Jaydev Unadkat vs SRH
2: Lasith Malinga vs Deccan#UmranMalik