'क्रिकेट छोड़ के बीवी के पल्लू में घुस जा' केएल राहुल की 20 रनों की पारी देखकर फैंस का फूटा गुस्सा

केएल राहुल ने 71 गेंदों में 20 रन बनाए और एक बार फिर फैंस का दिल तोड़ा है। गौरतलब है कि केएल राहुल ने पिछले साल से

author-image
Manoj Kumar
New Update
केएल राहुल KL Rahul (Image Source: Twitter)

केएल राहुल KL Rahul (Image Source: Twitter)

केएल राहुल: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में 9 फरवरी से खेला जा रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मद्देनजर भारत के लिए यह मुकाबला बेहद ही महत्वपूर्ण है। मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

Advertisment

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नश लाबुशेन ने 49, स्टीव स्मिथ ने 37,एलेक्स कैरी ने 36 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 31 रन बनाए। वहीं, बाकी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए।

ऑस्ट्रेलिया की रही खराब शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (01) को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर (01) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा बड़ा झटका दिया।

इसके बाद लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को रवीन्द्र जडेजा ने तोड़। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को दो लगातार झटके दिये। लाबुशेन ने 49 रन बनाए, जबकि रेनशॉ ने खाता भी नहीं खोला।

Advertisment

उसके बाद स्मिथ 37 रन बनाकर जडेजा का शिकार हुए। इसके बाद विकेट ताश के पत्तों की तरह गिरे और 177 के कुल स्कोर पर अश्विन ने स्कॉट बौलैंड (01) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया। भारत के लिए रवीन्द्र जडेजा ने 5, रविचंद्रन अश्विन ने 3, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया।

केएल राहुल ने फिर से दिखाया अपना खराब फॉर्म

भारत के बल्लेबाजी की बात करें तो रोहित शर्मा और केएल राहुल ने मिलकर पारी की शुरुआत की और दोनों के बीच 76 रनों की साझेदारी देखने को मिली। हालांकि, इस साझेदारी में रोहित शर्मा का योगदान ज्यादा रहा। उन्होंने दिन का अंत होने तक 69 गेंदों में नाबाद 56 रन बना लिए हैं।

बात करें टीम के चर्चित बल्लेबाज केएल राहुल की तो उन्होंने 71 गेंदों में 20 रन बनाए और एक बार फिर फैंस का दिल तोड़ा है। गौरतलब है कि केएल राहुल ने पिछले साल से जब टीम इंडिया में वापसी की है तब से वह बेहद ही खराब फॉर्म में हैं। लेकिन फिर भी टीम प्रबंधन उन्हें बार-बार मौके दे रहा है। ऐसे में फैंस उनसे काफी गुस्सा हैं और उन्होंने राहुल को इंटरनेट पर जमकर लताड़ा है।

Advertisment

आइए देखें फैंस के ट्वीट

General News India Cricket News Australia Test cricket KL Rahul IND vs AUS India vs Australia 2023