"बच्चों को ये मुंह दिखाएगा" केएल राहुल के फिर एक बार फेल होने पर फैंस का फूटा गुस्सा

केएल राहुल 32 गेंदों में मात्र 39 रन बनाकर आउट हो गए। बता दें कि इससे पहले केएल राहुल को इस मैच में 2 बार वरदान मिला है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
केएल राहुल RR vs LSG

IPL 2023, RR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 26 वां मुकाबला आज 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने साल 2022 संस्करण से अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है, और वह इस सीजन में भी पांच में से चार मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। दूसरी ओर, लखनऊ पांच मैचों में तीन जीत के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है।

Advertisment

लखनऊ चाहेगी कि वह यह मुकाबला जीतकर टॉप पर पहुंचे, तो वहीं राजस्थान रॉयल्स भी अपने आप को टॉप पर बनाए रखना चाहेगी। लेकिन लखनऊ के लिए यह आसान नहीं रहने वाला है। LSG कप्तान केएल राहुल इस बार लीग में आउट ऑफ फॉर्म हैं। वह सीजन में अब तक अच्छे टच में नहीं दिखे हैं। हालांकि, उन्होंने अपने आखिरी मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 74 रनों की पारी खेली थी और फैंस को लगा की वह वापस से फॉर्म में आ गए हैं। लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आज के मैच में ऐसा कोई भी चमत्कार देखने को नहीं मिला। उन्हें इस मैच में भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते देखा गया।

केएल राहुल पर फिर भड़के फैंस

राजस्थान ने टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया और कप्तान केएल राहुल 32 गेंदों में मात्र 39 रन बनाकर आउट हो गए। बता दें कि इससे पहले केएल राहुल को इस मैच में 2 बार जीवनदान मिला है। चौथे और छठवें ओवर में उनका कैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों द्वारा ड्रॉप हुआ। लेकिन भी फिर वह एक बड़ी पारी नहीं खेल पाए। इसपर फैंस का गुस्सा फूटा और उन्होंने जमकर उन्हें ट्रोल किया।

आइए देखें फैंस का रिएक्शन

लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 154 रन बनाए। टीम की तरफ से काइल मेयर्स ने अर्धशतक बनाया, उन्होंने 42 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। उसके बाद टीम की तरफ से केवल मार्कस स्टॉइनिस ने 21 रन और निकोलस पूरन ने 29 रन बनाए।

Advertisment
INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News Lucknow KL Rahul