in

‘गरम करके ठंडा ही छोड़ दिए बे’ भारत को 5 घंटे में नंबर 1 टीम की रैंकिंग से हटाने पर भड़के फैंस

भारत ने पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में पहले ही 1-0 की बढ़त ले ली है।

team india भारत ऑस्ट्रेलिया IND vs AUS
team india भारत ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी चल रही है और टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में शुक्रवार, 17 फरवरी से खेला जाएगा। बता दें कि भारत ने पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में पहले ही 1-0 की बढ़त ले ली है।

हालांकि, इन सब के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा हुई एक गलती ने पूरे इंटरनेट पर बवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल, बुधवार को, टेस्ट रैंकिंग में बड़े बदलाव देखने को मिले जिससे पूरा क्रिकेट जगत हिल गया था। हुआ ऐसा कि भारत, ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए विश्व की नंबर 1 टेस्ट टीम बन गई। लेकिन महज 5.5 घंटे के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया ने फिर से भारत को पछाड़कर नंबर वन टेस्ट टीम बन गई।

ऐसी बड़ी गलती और रैंकिंग में रोलर कोस्टर राइड देखकर फैंस काफी गुस्सा हुए और उन्होंने तुरंत ट्विटर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड को निशाने पर लेकर जमकर ट्रोल किया।

आइए देखें फैंस ने कैसे दिया अपना रिएक्शन

भारत के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतना बेहद ही जरूरी

आपको बता दें, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनलिस्ट का फैसला करने के लिए चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत के लिए और पूरे क्रिकेट जगत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि भारत को टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए 3-0, 3-1 या 4-0 के अधिकतम अंतर से श्रृंखला जीतनी होगी। 

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा, 2022-23 – टेस्ट सीरीज

तारीख मैच  स्थान 
17 से 21 फरवरी तक दूसरा टेस्ट दिल्ली
1 से 5 मार्च तक तीसरा टेस्ट धर्मशाला
9 से 13 मार्च तक चौथा टेस्ट अहमदाबाद

दूसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं श्रेयस अय्यर

अब भारत और ऑस्ट्रेलिया 17 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए तैयारियों में लगे हैं। इस बीच टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, जो पीठ की चोट के कारण नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला के पहले टेस्ट से चूक गए थे, वह दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में उपलब्ध रहेंगे। ऐसे में भारतीय टीम में वह किसे रिप्लेस करेंगे यह देखना अहम रहेगा।

Multan Sultans (Image Source: Twitter)

PSL 2023: इहसानुल्लाह और राइले रूसो की धमाकेदार प्रदर्शन से जीता मुल्तान सुल्तांस, ग्लेडिएटर्स को 9 विकेट से रौंदा

विराट कोहली KL Rahul and Virat Kohli

‘नहीं खेला तो हमेशा के लिए टीम से बाहर और करियर खत्म’ सीनियर खिलाड़ी को मिला धमकी भरा अल्टीमेटम!