in

पंजाब टीम का वायरल Reels वीडियो देख चिढ़ गए फैंस, ट्रोल करते हुए कहा, “बस……”

पंजाब फ्रेंचाईजी ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू शॉर्ट को साइन करके इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो की जगह शामिल किया है।

पंजाब

आगामी इंडियन टी20 लीग 2023 के लिए, पंजाब फ्रेंचाईजी ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू शॉर्ट को साइन करके इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो की जगह शामिल किया है। बेयरस्टो को साल 2022 में चोट लग गई थी और वह उस चोट से अब तक पूरी तरह उबर नहीं पाए थे इसलिए टीम ने उनके रिपलेसमेंट की ओर देखा। 

मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में इंडियन टी20 लीग सीजन की शुरुआत के लिए पंजाब का सामना 1 अप्रैल को कोलकाता से होगा। पंजाब किंग्स पिछले साल लगातार दूसरे सत्र में प्लेऑफ दौर में आगे बढ़ने में नाकाम रही और वह तालिका में छठे स्थान पर थी। 15 सीजन में पंजाब सिर्फ दो बार 2008 और 2014 में प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रहा है। 

पंजाब इस बार नए रोस्टर के साथ उतार रही

अपने बहुत सारे खिलाड़ियों को बेचने के बाद टीम के पास इस सीजन में एक नया रोस्टर है। अनुभवी शिखर धवन के रूप में उनके पास एक नया कप्तान है और इस बार पंजाब टीम के प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद करेंगे।

इंडियन टी20 लीग 2023 सीजन मैथ्यू शॉर्ट का भारत में डेब्यू सीजन होगा। सबसे हालिया बिग बैश लीग में, ओपनिंग बल्लेबाज, ने 458 रन बनाए और अपनी ऑफ स्पिन से 11 विकेट लिए/उन्हें इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।

दरअसल, इस पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम में जॉनी बेयरस्टो को शामिल किया गया था। लेकिन बेयरस्टो को गोल्फ खेलने के दौरान एंकल इंजरी हुई जिसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप टीम से उन्हें बाहर कर दिया गया।

इसके अलावा, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने स्पष्ट रूप से बेयरस्टो के एनओसी को अस्वीकार कर दिया क्योंकि उन्होंने अगस्त से पेशेवर क्रिकेट नहीं खेला था। इसके साथ ही इंग्लैंड बोर्ड यह भी चाहता है की बेयरस्टो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले एशेज के लिए फिट रहे। ऐसे में बोर्ड कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहता है।

मैथ्यू शॉर्ट का वीडियो हुआ वायरल

पंजाब ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक रील पोस्ट की है जिसने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को पागल कर दिया है। वीडियो में बॉलीवुड के एक लोकप्रिय हिंदी डायलॉग को शॉर्ट लिप-सिंक करते देखा गया। डायलॉग मशहूर फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ का था और इसे शॉर्ट और उनके को-एक्टर ने बखूबी निभाया था।

आइए देखें फैंस ने इस वीडियो पर और मैथ्यू शॉर्ट को टीम में चुने जाने पर क्या रिएक्शन दिया.

 

https://twitter.com/Action_kamen___/status/1641051530920103936?s=20
MS Dhoni and Chennai leave for Gujarat (Source: twitter)

‘भाग-भाग शेर आया शेर’, सीजन के पहले मुकाबले के लिए धोनी टीम के साथ गुजरात के लिए हुए रवाना तो फैन्स ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन्स

MS Dhoni

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले फैंस को याद आई धोनी की बेइज्जती, जब इस टीम ने कहा था “चोर!”