चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी सुरैश रैना को मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा है, जिसका मतलब है कि वह इंडियन टी-20 लीग में पहली बार नहीं खेलते हुए दिखाई देंगे। ऐसा माना जा रहा था कि चेन्नई की टीम उन्हें दोबारा खरीदेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नई टीम लखनऊ ने भी रैना को खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।
इंडियन टी-20 लीग का पिछला संस्करण सुरेश रैना के लिए खराब गुजरा था और उन्होंने बल्लेबाजी में काफी संघर्ष किया था। रैना ने 11 पारियों में 17.78 के औसत से सिर्फ 160 रन बनाए थे। वह पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ एक अर्धशतक बना सके थे। इस प्रकार उनके पिछले संस्करण के खराब प्रदर्शन को देखते हुए किसी भी फ्रेंचाइजी ने बाएं हाथ के बल्लेबाज के साथ जाना सही नहीं समझा।
चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं सुरेश रैना
सुरेश रैना इंडियन टी-20 लीग के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं। 'चिन्ना थाला' के नाम से जाने जाने वाले 35 वर्षीय सुरेश रैना इंडियन टी-20 लीग में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 32.51 की औसत और 135 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 5528 रन बन बनाए हैं। इसके अलावा उनके नाम 39 अर्धशतक और एक शतक भी है।
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रैना का ना बिकना
रैना का अनसोल्ड रहना क्रिकेट विशेषज्ञों और प्रशंसकों के लिए काफी निराशाजनक रहा। सोशल मीडिया पर फैंस इससे दुखी नजर आए। अनुभवी क्रिकेट विशेषज्ञ हर्षा भोगले का मानना है कि रैना के लिए किसी भी फ्रेंचाइजी का बोली न लगाना, ये दिखाता है कि क्रिकेट का खेल अब काफी बदल गया है। वहीं जॉय भट्टाचार्य ने सभी यादों के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज को धन्यवाद दिया।
एक प्रशंसक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कभी नहीं सोचा था कि एक वक्त ऐसा आएगा जब रैना अजिंक्य रहाणे के सामने अनसोल्ड हो जाएंगे। एक दूसरे प्रशंसक ने ट्वीट किया कि यह आगे बढ़ने का समय है और युवा इसे संभाल लेंगे, जबकि एक अन्य प्रशंसक ने कहा कि रैना के लिए बोली न लगने से कई क्रिकेट प्रेमी दुखी हैं।
कुल मिलाकर 2022 की इंडियन टी-20 लीग मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना का न बिकना सोशल मीडिय पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
यहां देखिए ट्विटर मिलीं प्रतिक्रियाएं-
Changing times. One of the greats of the IPL, Suresh Raina goes unsold.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) February 12, 2022
Suresh Raina, Ishant Sharma, Piyush Chawla, Amit Mishra. Thank you for the memories, starting that first season in 2008. Will miss you!
— Joy Bhattacharjya (@joybhattacharj) February 13, 2022
@ImRaina Been a huge fan of Raina since he started international cricket, but this season he remained unsold. "रैना है ना" was always my line when match slipped from India's hand. Shocked and very emotional! 💔 @HariniRana #SureshRaina pic.twitter.com/qWyd5nqEVI
— Hardik Oza (@Ozaemotion) February 14, 2022
Mr. IPL Suresh Raina remain unsold for this IPL
— Broken Happy🇮🇳 (@HarshThakurMahi) February 13, 2022
Every IPL Fan* pic.twitter.com/PpydsRsrhd
The most consistent player of IPL, Suresh Raina goes unsold. And you think you are very important to your company.
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) February 12, 2022
Can’t believe this shit Suresh Raina unsold 🤯🤯😳😳 #SureshRaina 😔
— Aly Goni (@AlyGoni) February 12, 2022
Never thought I would see Raina go unsold before Rahane.
— Heisenberg ☢ (@internetumpire) February 13, 2022
THEN - BCCI TO VIRAT
— Karan Kendre (@KaranKendre7) February 14, 2022
NOW - CSK TO RAINA pic.twitter.com/2KIfqDbmv5
Sad that not a single team picked Mr. IPL Suresh Raina who has had an extraordinary performance in most IPL tournaments. Someone who has scored 400 runs in most IPLs till now. Many today are heartbroken to see him go unsold.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) February 13, 2022