अक्षर पटेल को दिनेश कार्तिक से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजने पर कप्तान ऋषभ पंत पर भड़के फैंस

रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मैच कटक में खेला गया, जहां मेहमान टीम को सीरीज में लगातार दूसरी हार मिली।

author-image
Justin Joseph
New Update
अक्षर पटेल को दिनेश कार्तिक से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजने पर कप्तान ऋषभ पंत पर भड़के फैंस

रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मैच कटक के बारामती स्टेडियम में खेला गया, जहां मेहमान टीम को सीरीज में लगातार दूसरी हार मिली। पहला मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम को एक मजबूत वापसी की जरूरत थी, लेकिन चीजें योजना के अनुसार नहीं हुई।

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका ने पहले टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहे जाने के बाद टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। श्रेयस अय्यर की महत्वपूर्ण पारी और दिनेश कार्तिक के नाबाद 30 रनों की मदद से भारत ने 6 विकेट पर 148 रन बनाए। इसके जवाब में हेनरिक क्लासेन की अर्धशतकीय पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने यह मुकाबला चार विकेट से जीत लिया।

भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश

भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से निराश किया। ऋषभ पंत एक वाइड गेंद पर शॉट लगाते हुए आउट हुए। रुतुराज गायकवाड़ भी कुछ खास नहीं कर सके, जबकि पार्नेल की गेंद पर हार्दिक पांड्या भी बोल्ड हो गए। हालांकि इसके बाद लोग दिनेश कार्तिक के आने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन बल्लेबाजी क्रम में बदलाव हुआ और  अक्षर पटेल क्रीज पर आए।

Advertisment

इसके बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस फैसले के लिए टीम प्रबंधन और कप्तान की आलोचना की और सवाल उठाए। दिनेश कार्तिक ने अंतिम ओवरो में 21 गेंद पर नाबाद 30 रन बनाए और इस पारी को देखने के बाद प्रशंसक बेहज नाराज हो गए। उन्होंने ट्विटर का सहारा लिया और जमकर भड़ास निकाली।

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

 

हालांकि मैच के बाद श्रेयस अय्यर अक्षर पटेल को पहले भेजे जाने के फैसले का बचाव किया और कहा कि यह निश्चित रूप से कुछ ऐसा है जिसकी हमने पहले रणनीति बनाई थी। हमारे पास सात ओवर बचे थे, अक्षर पटेल सिंगल खेल सकते हैं और स्ट्राइक रोटेट कर सकते हैं। हमें उस वक्त ऐसे किसी बल्लेबाज की जरूरत नहीं थी, जो सीधे अंदर आए और हिट लगाना शुरू कर दें।

भारत अब 14 जून को विशाखापत्तनम में टी-20 सीरीज का तीसरा मैच खेलेगा। अगर दक्षिण अफ्रीका अगला मैच जीत जाता है तो टी-20 सीरीज उसके नाम हो जाएगी।

T20-2022 Dinesh Karthik General News India Cricket News India vs South Africa 2022 South Africa Rishabh Pant