Advertisment

'दो कौड़ी का प्लेयर' पहले टेस्ट में फ्लॉप होने पर ऋषभ पंत पर बरस पड़े फैंस

ऋषभ पंत धैर्य के साथ खेलते तो वह एक बड़ी पारी खेल सकते थे और फैंस की उम्मीदों पर खरे उतर सकते थे। अगर पंत के आंकड़ें देखें तो...

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rishabh Pant

Rishabh Pant ( Image Credit: Twitter)

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से शुरू हो चुका है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उन्होंने उस तरह का आक्रामक क्रिकेट नहीं खेला जिसकी सब उम्मीद कर रहे थे। टीम इंडिया की शुरुआत पहले दिन बेहद खराब रही।

Advertisment

टीम ने 20 ओवर के अंदर 48 रन के स्कोर पर अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। शुभमन गिल और केएल राहुल पारी की शुरुआत करने आए लेकिन दोनों के बीच केवल 41 रनों की साझेदारी हुई। पहला विकेट शुभमन गिल का गिरा, वह 40 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान केएल राहुल 54 गेंद खेलकर 22 रनों पर आउट हो गए। विराट कोहली ने भी फैंस को काफी निराश किया। वह 5 गेंदों में 1 रन बनाकर चलते बने।

ऋषभ पंत के ऊपर थी बड़ी जिम्मेदारी

टॉप ऑर्डर के 3 अहम प्लेयर्स के आउट होने के बाद ऋषभ पंत क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए। गौरतलब है कि ऋषभ पंत को हाल ही में अपने फॉर्म को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। वनडे और टी-20 में रन नहीं बनाना इस नाराजगी का कारण नहीं बल्कि उनकी वजह से संजू सैमसन जैसे कई प्रतिभाशाली बल्लेबाजों का टीम में चयन न हो पाना यह मुख्य कारण है।

Advertisment

इस टेस्ट मुकाबले में ऋषभ पंत ने हमेशा की तरह शुरुआत में आक्रामक बल्लेबाजी करने की ठानी। उनका यह प्रयास लंच ब्रेक तक सफल भी रहा। टीम जहां 19.3 ओवर में 48 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुकी थी वहीं, पंत की बदौलत मात्र 6 ओवर में भारत बिना विकेट खोए 85 रन के स्कोर तक पहुंच गया।

जल्दबाजी के चक्कर में पंत हुए फिर फ्लॉप

वह कहते हैं न कि जल्दी का काम शैतान का होता है। ऐसा ही कुछ पंत ने भी किया। टीम को जहां पंत से एक बेहतर साझेदारी और विकेट पर टिकने की उम्मीद थी, वहाँ पंत ने अपना महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिया। 31 वें ओवर के चौथे गेंद पर वह मेहदी हसन का शिकार हो गए। पंत जहां टीम के लिए मसीहा बनकर आगे बढ़ रहे थे उन्होंने चौके-छक्के मारने के चक्कर में एक ही झटके में टीम की पूरी उम्मीद और करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया। पंत ने 45 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 46 रन बनाए।

Advertisment

अगर ऋषभ पंत धैर्य के साथ खेलते तो वह एक बड़ी पारी खेल सकते थे और फैंस की उम्मीदों पर खरे उतर सकते थे। अगर पंत के आंकड़ें देखें तो अपनी आखिरी 7 टेस्ट क्रिकेट की पारियों में उन्होंने  100*, 96,  39,  50,  146,  57,  46 बनाए हैं। यानि 7 पारियों में उन्होंने 89 की औसत से 534 रन बनाए हैं। लेकिन ऐसे महत्वपूर्ण मैच में उन्होंने बेवकूफी भरा शॉट खेला।

आइए देखें ऋषभ पंत के इस पारी पर फैंस का रिएक्शन

 

Cricket News India General News Bangladesh Rishabh Pant Bangladesh vs India 2022 BAN vs IND