आईपीएल 2023 का 32 वां मुकाबला रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। विराट कोहली इस मैच में भी RCB की कप्तानी कर रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। RCB को पारी की शुरुआत में बड़े झटके लगे लेकिन, इसके बाद भी टीम ने मुकाबले में वापसी की और फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल की ताबड़तोड़ पारी के बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए।
फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने गेंदबाजों की जमकर करी धुनाई
पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB की टीम को पहली ही गेंद पर बड़ा झटका लगा। इस मैच के कप्तान विराट कोहली बड़ी पारी खेलने के बजाय बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद शाहबाज अहमद फाफ डु प्लेसिस का साथ देने क्रीज पर आए। लेकिन वह भी ट्रेंट बोल्ट का शिकार हुए और एक आसान सा कैच यशस्वी जायसवाल को थमा दिया।
इसके बाद तीसरे विकेट के लिए ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर पहुंचे। दोनों ने मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू की और राजस्थान के गेंदबाजों को जमकर धोया। फाफ डु प्लेसिस और मैक्सवेल के बीच 127 रनों की साझेदारी हुई जिसने RCB को मैच में कमाल की वापसी कराई।
हालांकि, 139 के स्कोर पर फाफ डु प्लेसिस और 156 के स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल आउट हुए जिसके बाद टीम का स्कोरबोर्ड बेहद ही धीमा हो गया। फाफ डु प्लेसिस ने 39 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के लगाए और 62 रनों की पारी खेल रन आउट हुए। मैक्सवेल ने भी 44 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 77 रनों की शानदार पारी खेली। मैक्सवेल के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़ें के नजदीक नहीं पहुंच सका।
राजस्थान की तरफ से संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट झटके। वहीं अश्विन और चहल की झोली में 1-1 विकेट आया। हालांकि, फैंस महिपाल लोमरोर से बेहद ही नाराज दिखें, क्योंकि उन्होंने इस मैच में टीम के लिए 8 रन बनाए। बता दें कि लोमरोर ने पिछली 4 पारियों में मात्र 41 रन बनाया है। इसलिए फैंस उनसे नाराज हैं कि वह आखिर कब टीम के लिए खेलेंगे?
आइए देखें लोमरोर को लेकर लोग सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं -
Riyan parag >>>>> Mahipal 😂😆
— Engineer the Gamer (@EngineerDGamer) April 23, 2023
Result u know
— TopGun (@AlphaQaLLL) April 23, 2023
Reason u don't know#RRvRCB pic.twitter.com/uMI5qNnDT8
Other teams have Jitesh, Tilak and we have Lomror & Shahbaz as domestic players. 😭😭
— DK (@CricCrazyDK) April 23, 2023
Willey ko bhejo bc ye hamre indians jhaat runs banaenge yaha
— Ankit 🇮🇳 (@Ankitrox0) April 23, 2023
RCB remove kr degi next year tab hi sahi hoga.💀
— A D I T Y A 🇮🇳 (@troller_Adi28) April 23, 2023
Riyan -lomror har match m flop 🤣
— अभिनव श्रीवास्तव (LALA) (@sarkar15king) April 23, 2023