in

‘किस गलती की सजा मिल रही है’, ईशान किशन को तीसरे वनडे में मौका नहीं मिलने पर फूटा फैन्स का गुस्सा

भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव करते हुए हार्दिक पांड्या व उमरान की जगह वाशिंगटन सुंदर और सूर्यकुमार यादव को शामिल किया।

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज आखिरी वनडे मैच आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफिल्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाब किए और हार्दिक पांड्या व उमरान की जगह वाशिंगटन सुंदर और सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया।

वहीं ईशान किशन को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में दोहरा शतक बनाया था और उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें आगे लगातार मौके मिलेंगे।

हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें किसी मैच में खेलने का अवसर नहीं मिला। चयनकर्ताओं के इस फैसले ने भारतीय फैन्स के एक वर्ग को परेशान किया। उन्होंने इसको लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त की।

यहां देखें फैन्स का रिएक्शन

 

मुकाबले की बात करें तो मेजबान टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की और सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा व शुभमन गिल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी निभाई। रोहित शर्मा 42 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें चमिका करुणारत्ने ने आउट किया।

वहीं शुभमन गिल सीरीज में एक और अर्धशतक जड़कर अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी है। खबर लिखे जाने तक गिल ने 80 गेंदों में 83 रन बना लिए हैं और वह अपने शतक के करीब हैं। दूसरी ओर विराट कोहली अच्छी लय में दिख रहे हैं। वह 39 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

 

ऋषभ पंत Rishabh Pant (Image Credit- Twitter)

अब कभी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे ऋषभ पंत! नई रिपोर्ट पढ़कर लगेगा बड़ा झटका

Shubman Gill शुभमन गिल

‘जंगल में नया शेर आया है’ शुभमन गिल के शतक के बाद ट्विटर पर ट्रेंड हुए यह मीम्स