भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतक के साथ साल 2023 की शुरुआत की है। उन्होंने 7 जनवरी को राजकोट में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में नाबाद 112 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 9 छक्के शामिल रहे।
यह सूर्यकुमार का अंतरराष्ट्रीय करियर में तीसरा T20I शतक है। वह अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के सर्वाधिक T20I शतक के रिकार्ड की बराबरी करने से सिर्फ एक शतक दूर है। उनके धमाकेदार प्रदर्शन से पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर काफी खुश है। गंभीर ने सूर्या की शानदार पारी के बाद ट्वीट कर उनकी जमकर तारीफ की।
गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, क्या शानदार पारी है, सूर्यकुमार यादव! अब समय है कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में जगह दी जाए।' हालांकि, उनका ये ट्वीट कुछ फैन्स को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने सरफराज खान जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को नजर अंदाज किए जाने पर ट्रोल करने में देर नहीं की।
फैन्स ने गंभीर को उन युवाओं की याद दिलाई जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
यहां देखें फैन्स का रिएक्शन
Bhai ye jyda hogya thoda..
— Priyanka (@Lostgirlprii) January 8, 2023
Dnt mix formats.
— Arjun (@26rjun) January 7, 2023
Sarfaraj abhimanyu aparajit indrajit kya kre fir, fc or india bnd kr de t20 se test team bana de chutia khi ka
— Vaibhav (@Tarab16vaibhav) January 7, 2023
On what basis? Is playing well in t20 is a criteria for test selection?? Then guys like sarfaraz are toiling in ranji for what?! All players need not to be in all formats. Let him be t20 specialist.
— shyam sundar (@shyamsundar21) January 7, 2023
Sarfaraz is still waiting.. Ranji should be valued before we make t20 stars in
— Nineeth (@Nineeth18) January 7, 2023
Sky will be finished if he plays test. He should stick to t20s
— vinay@Mumbaikar (@vinay_287) January 7, 2023
no, he is fine in t20 and ODI, dont put extra pressure on him...he needs more time to recover. we already have many player who are specially born to play test cricket😀. give chance to Sarfaraz khan,pujara is already got his form
— shadab ansari (@shadab1511) January 7, 2023
Absolutely disagree . dont spoil his game by burdening him . Next its time for him to concentrate in ODI . His next goal should be ODI world cup .
— TheIdealCitizen (@venugopal599) January 7, 2023
भारत और श्रीलंका के बीच हुए तीसरे टी-20 मैच की बात करें तो सूर्यकुमार यादव के बेहतरीन शतक की मदद से टीम इंडिया ने 228 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पूरी श्रीलंकाई टीम को 137 रन पर ढेर कर दिया। इस तरह भारत ने 91 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया।
अब भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला वनडे मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी में होगा। इसके बाद अगले दोनों वनडे क्रमश: 12 और 15 जनवरी को कोलकाता और तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।