Advertisment

'भाई ये ज्यादा हो गया', गंभीर ने सूर्यकुमार को टेस्ट टीम में शामिल करने की बात की तो फैन्स ने लगाई उनकी क्लास

सूर्यकुमार यादव ने 7 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में नाबाद 112 रनों की पारी खेली।

author-image
Justin Joseph
New Update
'भाई ये ज्यादा हो गया', गंभीर ने सूर्यकुमार को टेस्ट टीम में शामिल करने की बात की तो फैन्स ने लगाई उनकी क्लास

भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतक के साथ साल 2023 की शुरुआत की है। उन्होंने 7 जनवरी को राजकोट में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में नाबाद 112 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 9 छक्के शामिल रहे।

Advertisment

यह सूर्यकुमार का अंतरराष्ट्रीय करियर में तीसरा T20I शतक है। वह अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के सर्वाधिक T20I शतक के रिकार्ड की बराबरी करने से सिर्फ एक शतक दूर है। उनके धमाकेदार प्रदर्शन से पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर काफी खुश है। गंभीर ने सूर्या की शानदार पारी के बाद ट्वीट कर उनकी जमकर तारीफ की।

गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, क्या शानदार पारी है, सूर्यकुमार यादव! अब समय है कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में जगह दी जाए।' हालांकि, उनका ये ट्वीट कुछ फैन्स को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने सरफराज खान जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को नजर अंदाज किए जाने पर ट्रोल करने में देर नहीं की।

फैन्स ने गंभीर को उन युवाओं की याद दिलाई जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

Advertisment

यहां देखें फैन्स का रिएक्शन

 

भारत और श्रीलंका के बीच हुए तीसरे टी-20 मैच की बात करें तो सूर्यकुमार यादव के बेहतरीन शतक की मदद से टीम इंडिया ने 228 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पूरी श्रीलंकाई टीम को 137 रन पर ढेर कर दिया। इस तरह भारत ने 91 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया।

अब भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला वनडे मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी में होगा। इसके बाद अगले दोनों वनडे क्रमश: 12 और 15 जनवरी को कोलकाता और तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

Suryakumar Yadav T20-2022 General News India Cricket News IND vs SL India vs Sri Lanka 2023 Sri Lanka