'भाई ऐसे बयान मत दिया करो', जब एमएस की तारीफ में रैना बोले मैं पहले धोनी के लिए खेला, फिर देश... तो भड़के फैन्स ने मचाया बवाल

सुरेश रैना ने कहा कि मैं एमएस धोनी के लिए खेला और फिर देश के लिए खेला। वह एक बेहतरीन लीडर रहे और शानदार व्यक्तित्व वाले इंसान हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Suresh Raina and MS Dhoni (Image Source: Twitter)

Suresh Raina and MS Dhoni (Image Source: Twitter)

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना और पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बीच दोस्ती कितनी गहरी है, इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जब धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया, उसी दिन रैना ने भी क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी।

Advertisment

अब सुरेश रैना ने अपने संन्यास के फैसले को लेकर ऐसा बयान दिया है कि भारतीय क्रिकेट फैन्स ने सोशल मीडिया पर उनके और धोनी के दोस्ती को लेकर काफी कुछ कहा है। रैना का कहना है कि उनकी और एमएस धोनी की स्टोरी एक जैसी है। वह गाजियाबाद से आए, जबकि एमएस धोनी रांची से आए। उन्होंने कहा कि वह धोनी के साथ लंबे समय तक क्रिकेट खेले, चेन्नई के लिए भी लंबे वक्त तक साथ खेलें

सुरेश रैना ने कहा कि मैं एमएस धोनी के लिए खेला और फिर देश के लिए खेला। हमने इतने फाइनल खेले हैं, हमने विश्व कप जीता है। वह एक बेहतरीन लीडर रहे और शानदार व्यक्तित्व वाले इंसान हैं। उनके साथ मेरा एक खास कनेक्शन रहा है।

हालांकि, फैन्स को लगा कि रैना काफी बढ़ा-चढ़ा कर बयान दे रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर की जमकर आलोचना भी की।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स

Advertisment

चेन्नई के फैन्स सुरेश रैना को प्यार से चिन्ना थाला बुलाते हैं। रैना ने आखिरी बार 2021 में इंडियन टी-20 लीग में खेला और उस सीजन में वह कुछ खास नहीं कर सके थे। रैना ने 12 मुकाबलों में सिर्फ 160 रन बनाए थे।

रैना के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने तीनों प्रारूपों में भारत के लिए कुल 322 मुकाबले खेले और 291 पारियों में 32.87 की औसत से 7988 रन बनाए। इसमें 7 शतक और 48 अर्धशतक शामिल है।

General News India Cricket News Twitter Reactions Suresh Raina MS Dhoni