टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना और पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बीच दोस्ती कितनी गहरी है, इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जब धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया, उसी दिन रैना ने भी क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी।
अब सुरेश रैना ने अपने संन्यास के फैसले को लेकर ऐसा बयान दिया है कि भारतीय क्रिकेट फैन्स ने सोशल मीडिया पर उनके और धोनी के दोस्ती को लेकर काफी कुछ कहा है। रैना का कहना है कि उनकी और एमएस धोनी की स्टोरी एक जैसी है। वह गाजियाबाद से आए, जबकि एमएस धोनी रांची से आए। उन्होंने कहा कि वह धोनी के साथ लंबे समय तक क्रिकेट खेले, चेन्नई के लिए भी लंबे वक्त तक साथ खेलें
सुरेश रैना ने कहा कि मैं एमएस धोनी के लिए खेला और फिर देश के लिए खेला। हमने इतने फाइनल खेले हैं, हमने विश्व कप जीता है। वह एक बेहतरीन लीडर रहे और शानदार व्यक्तित्व वाले इंसान हैं। उनके साथ मेरा एक खास कनेक्शन रहा है।
हालांकि, फैन्स को लगा कि रैना काफी बढ़ा-चढ़ा कर बयान दे रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर की जमकर आलोचना भी की।
यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स
Suresh Raina said, "I played for MS Dhoni then I played for the country. That's the connection with him". (On Sports Tak).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 5, 2023
Bas kr bhai , itni vyakti pooja theek nhi 😑
— 2Legit2Quit (@_just_my_way) February 5, 2023
Matlab ye country ke liye nhi Ms ke liye khel rh tha 😂😂
— Aarav Mavi (@AaravMavi14) February 5, 2023
Kuch toh sharm hona chahiye..matlab Dhoni Desh se bada hai
— Nigam Barik (@Barik7Nigam) February 5, 2023
Bhai aise statement mat Diya Kar 😭😭
— . (@AltofLeg) February 5, 2023
MS after hearing this pic.twitter.com/o1ZJlWYzyU
— Vishal Deshmukh (@kaafiAverage) February 5, 2023
Ye Kuch Jayda Hi Hogya Bhai
— Noor (@KohliFied18Noor) February 5, 2023
Bhai bas Karo 🙏
— Manjit🏏 (@CricManjit) February 5, 2023
चेन्नई के फैन्स सुरेश रैना को प्यार से चिन्ना थाला बुलाते हैं। रैना ने आखिरी बार 2021 में इंडियन टी-20 लीग में खेला और उस सीजन में वह कुछ खास नहीं कर सके थे। रैना ने 12 मुकाबलों में सिर्फ 160 रन बनाए थे।
रैना के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने तीनों प्रारूपों में भारत के लिए कुल 322 मुकाबले खेले और 291 पारियों में 32.87 की औसत से 7988 रन बनाए। इसमें 7 शतक और 48 अर्धशतक शामिल है।