इंडियन टी-20 लीग 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली है और इसके लिए टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। वहीं महेंद्र सिंह धोनी भी इस साल इंडियन टी-20 लीग के अलग-अगल विज्ञापनों में टूर्नामेंट को प्रमोट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह नए प्रोमो में एक पिता के रोल में नजर आ रहे हैं।
धोनी का अलग-अलग अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है। लीग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर टूर्नामेंट का एक प्रोमो जारी किया गया, जिसमें वह एक बूढ़े व्यक्ति के रूप में नजर आ रहे हैं। इससे पहले धोनी एक अन्य विज्ञापन में बस ड्राइवर के रूप में दिखाई दिये थे। धोनी के ये विज्ञापन सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जा रहे हैं।
Kuch bhi karega to watch #TATAIPL, kyunki #YeAbNormalHai! 😉
— IndianPremierLeague (@IPL) March 6, 2022
What's your plan when the action kicks off?
Watch it LIVE on March 26 on @StarSportsIndia & @disneyplus. pic.twitter.com/AnaMttJuDm
चेन्नई ने मेगा ऑक्शन से पहले धोनी को दूसरे खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया और उन्हें 12 करोड़ रुपये मिले। वहीं रवींद्र जडेजा को सबसे अधिक 16 करोड़ रुपये में चेन्नई ने रिटेन किया। वहीं मेगा ऑक्शन में चेन्नई ने अपने मजबूत दल को अंतिम रूप दिया। इस बीच टूर्नामेंट से पहले चेन्नई के लिए मुश्किलें आ सकती हैं। दल के तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।
टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी
वहीं 26 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल बीसीसीआई द्वारा जारी कर दिया गया है, जिसमें पहले दिन चेन्नई का मुकाबला कोलकाता से होगा। इसमें लीग चरण के दौरान 70 मुकाबले महाराष्ट्र में खेले जाएंगे। इसके अलावा सभी 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांट दिया गया है। ग्रुप ए में मुंबई, कोलकाता, राजस्थान, दिल्ली और लखनऊ को जगह मिली है, जबकि ग्रुप बी में चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर, पंजाब और गुजरात को रखा गया है।
महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब वह सिर्फ इंडियन टी-20 लीग में खेलते हुए नजर आते हैं। वह चेन्नई की टीम से शुरुआत से जुड़े हैं और चार बार टीम को खिताब जीता चुके हैं। हालांकि 2020 संस्करण चेन्नई के लिए अच्छा नहीं रहा था और धोनी के बल्लेबाजी पर भी सवाल उठाए जाने लगे थे। लेकिन एक बार फिर वापसी करते हुए 2021 संस्करण में धोनी के नेतृत्व में ही टीम ने चौथी बार टूर्नामेंट जीता।