in

डेविड वॉर्नर के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने पर फैंस खुश नहीं, बोले- बाबर आजम इसके हकदार थे

डेविड वॉर्नर को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

Aaron Finch and David Warner ( Image Credit: Twitter)
Aaron Finch and David Warner ( Image Credit: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के लिए 14 नंवबर ऐतिहासिक दिन के रूप में गिना जायेगा। रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने इंटरनेशनल टी-20 कप 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर अपना पहला टी-20 खिताब जीता। ऑस्ट्रेलिया की जीत में डेविड वॉर्नर और मिचल मार्श ने अहम भूमिका निभाई। डेविड वॉर्नर को टूर्नामेंट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। हालांकि कुछ प्रशंसक इस फैसले से खुश नहीं है और उन्हें लगता है कि बाबर आजम इसके हकदार थे।

मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड को एक मजबूत स्कोर तक ले जाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अन्य कीवी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। कीवी टीम ने 20 ओवर में 172 रन का स्कोर बनाया। हालांकि डेविड वार्नर और मिचल मार्श ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर ऑस्ट्रेलिया को आसान जीत दिलाई।

आईपीएल 2021 में खराब फॉर्म से गुजरे वॉर्नर

डेविड वॉर्नर आईपीएल 2021 में बेहद खराब फॉर्म से गुजरे। उनकी खराब फॉर्म की वजह से उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से भी बाहर कर दिया गया। हालांकि वह सही समय पर फॉर्म में आ गये और ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच विनर बनकर उभरे। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे। डेविड वॉर्नर ने टूर्नामेंट में 7 मैचों में 289 रन बनाये।

प्रशंसकों को फैसला गलत लगा

टूर्नामेंट में उनके शानदार प्रदर्शन के कारण वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। हालांकि कुछ प्रशंसक इस फैसले से खुश नजर नहीं आये। उन्होंने कहा कि बाबर आजम ने वॉर्नर से अधिक रन बनाये थे और एक मैच कम भी खेला था। इसलिए यह पुरस्कार बाबर आजम को मिलना चाहिए था। टूर्नामेंट के अंत तक बाबर आजम 303 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले की सूची में टॉप पर रहे।

बाबर आजम के नेतृ्त्व में पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया। टीम ने सुपर-12 चरण में अपने पांचों मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, लेकिन सेमीफाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों ही हार का सामना करना पड़ा।

Amit Mishra

अमित मिश्रा ने ट्वीट कर न्यूजीलैंड को दी जीत की बधाई, ट्रोल होने के बाद किया डिलीट

Ravi Shastri

रवि शास्त्री को मिली नई भूमिका, लीजेंड्स लीग क्रिकेट के बनाये गये आयुक्त