रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में मंगलवार को पांचवां मुकाबला इंग्लैंड लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच खेला गया। जहां श्रीलंकाई टीम के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने टॉस जीतकर इंग्लैंड टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम 19 ओवर में केवल 78 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके बाद आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका लीजेंड्स की टीम ने 14.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। इस तरह उसने यह मुकाबला सात विकेट से जीत लिया। टूर्नामेंट में यह श्रीलंका लीजेंड्स की लगातार दूसरी जीत है।
इंग्लैंड लीजेंड्स 78 रन पर ढेर
मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान इयान बेल और फिल मस्टर्स की सलामी जोड़ी ने धीमी शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी की। हालांकि यह जोड़ी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सकी। छठे ओवर में फिल मस्टर्ड 14 और 9वें ओवर में इयान बेल 15 रन बनाकर आउट हो गए। इन दोनों के अलावा इंग्लैंड का कोई और बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका और पूरी टीम 78 रन पर ढेर हो गई।
श्रीलंका के लिए पूर्व दिग्गज कप्तान सनथ जयसूर्या ने गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने चार ओवर में मात्र 3 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। उनके अलावा चतुरंगा डी सिल्वा और नुवान कुलसेकरा ने दो-दो विकेट झटके।
दिलशान एंड कंपनी ने हासिल किया लक्ष्य
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका लीजेंड्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और कप्तान दिलशान 15 रन बनाकर छठे ओवर में आउट हो गए। इसके बाद दिलशान मुनवीरा (24) और उपुल थरंगा (23) ने पारी को संभाला । दोनों की उपयोगी पारियों की मदद से श्रीलंका लीजेंड्स ने 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
फैन्स ने भी इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए श्रीलंकाई खिलाड़ियों की जमकर सराहना की। उन्होंने ट्विटर पर श्रीलंका लीजेंड्स की खूब तारीफ की। श्रीलंका ने टूर्नामेंट में अब तक खेले अपने दोनों मुकाबले जीते हैं।
यहां देखिए ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं-
A comfortable victory for Sri Lanka legends with Sanath Jayasuriya spinning up some magic. 🇱🇰#RSWS2022 pic.twitter.com/KJJm6FAYE3 #rohitsharma #cricketfans #kohli #msdhoni #worldcup #didyouknowcard #kohli #cricketlovers #klrahul #slogover
— Slogover (@slogoverindia) September 13, 2022
A comfortable victory for Sri Lanka legends with Sanath Jayasuriya spinning up some magic. 🇱🇰#RSWS2022 pic.twitter.com/6lcMjiT67K
— 100MB (@100MasterBlastr) September 13, 2022
A disappointing start by England with a score of 78 in 19 overs. Will this prove to be the cause of their loss today?#RSWSOnVoot #RSWS #RSWS2022 #Cricket #Sports #Voot #VootApp #NonStopEntertainment
— Voot (@justvoot) September 13, 2022
Most Runs in Road Safety World Series 2022: Tillakaratne Dilshan Consolidates Top Spot, Dilshan Munaweera in Second Place@RSWorldSeries #ENGLvsSLL #RoadSafetyWorldSeries #RSWS#RSWS2022 #Dilshan https://t.co/np5hvPYQ9b
— LatestLY (@latestly) September 13, 2022
An incredible spell from Sanath Jayasuriya yesterday in the Road Safety World Series T20 2022 against England Legends.
— The Lion's Army (@TheLionPrideSL) September 14, 2022
He Produces a brilliant spell at the age of 53.😍🏏#SLLvENGL #SriLankaLegends #RSWS #TheLionPrideSL #RoadSafetyWordSeriesT20 #CricketTwitter pic.twitter.com/KLxYdaEk30