इंग्लैंड लीजेंड्स पर आसान जीत के बाद फैन्स ने की श्रीलंकाई दिग्गज खिलाड़ियों की जमकर तारीफ

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में मंगलवार को पांचवां मुकाबला इंग्लैंड लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच खेला गया।

author-image
Justin Joseph
New Update
इंग्लैंड लीजेंड्स पर आसान जीत के बाद फैन्स ने की श्रीलंकाई दिग्गज खिलाड़ियों की जमकर तारीफ

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में मंगलवार को पांचवां मुकाबला इंग्लैंड लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच खेला गया। जहां श्रीलंकाई टीम के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने टॉस जीतकर इंग्लैंड टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

Advertisment

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम 19 ओवर में केवल 78 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके बाद आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका लीजेंड्स की टीम ने 14.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। इस तरह उसने यह मुकाबला सात विकेट से जीत लिया। टूर्नामेंट में यह श्रीलंका लीजेंड्स की लगातार दूसरी जीत है।

इंग्लैंड लीजेंड्स 78 रन पर ढेर

मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान इयान बेल और फिल मस्टर्स की सलामी जोड़ी ने धीमी शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी की। हालांकि यह जोड़ी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सकी। छठे ओवर में फिल मस्टर्ड 14 और 9वें ओवर में इयान बेल 15 रन बनाकर आउट हो गए। इन दोनों के अलावा इंग्लैंड का कोई और बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका और पूरी टीम 78 रन पर ढेर हो गई।

श्रीलंका के लिए पूर्व दिग्गज कप्तान सनथ जयसूर्या ने गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने चार ओवर में मात्र 3 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। उनके अलावा चतुरंगा डी सिल्वा और नुवान कुलसेकरा ने दो-दो विकेट झटके।

Advertisment

दिलशान एंड कंपनी ने हासिल किया लक्ष्य

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका लीजेंड्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और कप्तान दिलशान 15 रन बनाकर छठे ओवर में आउट हो गए। इसके बाद दिलशान मुनवीरा (24) और उपुल थरंगा (23) ने पारी को संभाला । दोनों की उपयोगी पारियों की मदद से श्रीलंका लीजेंड्स ने 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

फैन्स ने भी इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए श्रीलंकाई खिलाड़ियों की जमकर सराहना की। उन्होंने ट्विटर पर श्रीलंका लीजेंड्स की खूब तारीफ की। श्रीलंका ने टूर्नामेंट में अब तक खेले अपने दोनों मुकाबले जीते हैं।

यहां देखिए ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं-

Advertisment
T20-2022 General News Cricket News England Sri Lanka Road Safety World Series