Advertisment

"मेहदी हसन दो मैच से हमारा वो ही हाल कर रहा है जो...", भारत के खिलाफ शतक जड़ने के बाद मिराज सोशल मीडिया पर छाये

सोशल मीडिया पर फैन्स ने भारत के शक्तिशाली गेंदबाजी अटैक को तहस-नहस करने के लिए मेहदी हसन मिराज की खूब प्रशंसा की।

author-image
Justin Joseph
New Update
"मेहदी हसन दो मैच से हमारा वो ही हाल कर रहा है जो...", भारत के खिलाफ शतक जड़ने के बाद मिराज सोशल मीडिया पर छाये

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शेर ए बांग्ला स्टेडियम, ढाका में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन, उनका ये फैसला तब उलटा पड़ गया, जब टीम ने 69 रन के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए।

Advertisment

हालांकि, इसके बाद महमूदुल्लाह के साथ पहले वनडे मैच के हीरो रहे मेहदी हसन मिराज ने शतकीय साझेदारी करते हुए न सिर्फ विकेट बचाए, बल्कि बांग्लादेश को मुकाबले में वापस ले आए। दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 148 रनों की पार्टनरशिप की। महमूदुल्लाह ने आउट होने से पहले 96 गेंदों में 77 रन बनाए।

वहीं दूसरी तरफ मेहदी हसन मिराज ने अपनी जोरदार पारी से स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मिराज ने 83 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 100 रनों की पारी खेली। बांग्लादेशी फैन्स और क्रिकेट जगत के हस्तियों ने मुश्किल समय में बांग्लादेश के लिए शानदार पारी खेलने वाले मेहदी हसन मिराज की जमकर तारीफ की।

सोशल मीडिया पर फैन्स ने भारत के शक्तिशाली गेंदबाजी अटैक को तहस-नहस करने के लिए मिराज की खूब प्रशंसा की। एक भारतीय फैन्स ने ट्विटर पर लिखा, 'मेहदी हसन दो मैच से हमारा वो ही हाल कर रहा है जो विराट पाकिस्तान का करता है।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कभी-कभी लगता है अपुन ही भगवान है।'

Advertisment

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

 

वहीं मुकाबले की बात करें तो मिराज की शतकीय पारी की बदौलत बांग्लादेश ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 271 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट चटकाए, जबकि उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट हासिल किए।

वहीं जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट जल्दी गंवा दिए। विराट कोहली सिर्फ 5 रन और शिखर धवन 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

Cricket News India General News Bangladesh Bangladesh vs India 2022 BAN vs IND