in ,

‘ये दोनों मिलकर हमें पागल बना रहे हैं ****** के बच्चे ” तलाक की झूठी अफवाह पर सानिया मिर्जा और शोएब मलिक पर भड़के फैंस

यह जोड़ी एक नया शो ला रहे हैं जिसका नाम है “द मिर्जा मलिक शो (The Mirza Malik Show)”

The Mirza Malik Show on Urduflix
The Mirza Malik Show on Urduflix (source instagram )

The Mirza Malik Show on Urduflix: पूर्व भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेट ऑल राउंडर शोएब मलिक की जोड़ी हाल ही में काफी चर्चा में थी। दरअसल, सोशल मीडिया पर इनके अलग होने की खबरें थी और इनके द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में भी कुछ ऐसी ही बात सामने आ रही थी। यह भी बताया जा रहा था कि दोनों जल्द ही एक-दूसरे से तलाक ले लेंगे। यह सब कुछ दिनों पहले सानिया मिर्जा की एक इंस्टाग्राम स्टोरी से शुरू हुआ।

क्या था सानिया मिर्जा की पोस्ट में ऐसा?

सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि, ‘टूटे हुए दिल कहां जाते हैं?’ इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी थी की कुछ तो गड़बड़ है। इसके बाद पाकिस्तानी मीडिया ने एक खबर चलाई थी की शोएब मलिक का पाकिस्तानी मॉडल आएशा ओमर के साथ अफेयर चल रहा है, और दोनों की साथ में बोल्ड तस्वीरें भी इंटरनेट पर काफी वायरल हुई।

लेकिन सभी को दूसरा झटका तब लगा जब इन सबके बीच एक समाचार रिपोर्ट से पता चला है कि यह जोड़ी उर्दूफ्लिक्स पर पाकिस्तान स्थित एक रियलिटी शो में दिखाई देगी। उर्दूफ्लिक्स (Urduflix) के आधिकारिक इंस्टाग्राम से शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की एक पोस्ट के बाद यह खबर सामने आई की वह एक नया शो ला रहे हैं जिसका नाम है “द मिर्जा मलिक शो (The Mirza Malik Show)” जो जल्द ही उर्दूफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाला है।

यहाँ देखें उर्दूफ्लिक्स (Urduflix) की पोस्ट

The Mirza Malik Show on Urduflix
The Mirza Malik Show on Urduflix (source : instagram)

गुस्से में हैं फैंस

सोशल मीडिया पर प्रशंसक इसे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और 35 वर्षीय पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी का ‘पब्लिसिटी स्टंट’ बता रहे हैं। सानिया-शोएब की बात करें तो वे 2010 से पिछले 12 सालों से एक-दूसरे के साथ हैं। उनका एक चार साल का बेटा इजहान भी है।

फैंस को यह बात बेहद ही खराब लगी और सानिया मिर्जा के जन्मदिन पर शोएब मलिक ने जो बर्थडे पोस्ट किया है उसपर फैंस अपना गुस्सा जाहीर कर रहे हैं।

आइए देखें फैंस की प्रतिक्रिया

 

 

एमएस धोनी MS DHONI MS Dhoni back in Indian team

बिग ब्रेकिंग: वर्ल्ड कप में हार के बाद एमएस धोनी की भारतीय टीम में वापसी, संभालेंगे ये कमान!

Shaheen Afridi (Source: Twitter)

Shaheen Afridi : पीसीबी ने शाहीन अफरीदी की चोट पर दी अपडेट