बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को पारी और 182 रनों से हराया, फैन्स बोले- 'WTC फाइनल के लिए भारत का रास्ता साफ'

बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को पारी और 182 रनों के भारी अंतर से मात दी, इसके साथ ही सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई।

author-image
Justin Joseph
New Update
बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को पारी और 182 रनों से हराया, फैन्स बोले- 'WTC फाइनल के लिए भारत का रास्ता साफ'

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच (बॉक्सिंग टेस्ट) मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मेजबान कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। कैमरन ग्रीन सहित ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को पहली पारी में सिर्फ 189 रनों पर समेट दिया।

Advertisment

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 575 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। इस तरह उसने अफ्रीकी टीम पर 386 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर ने शानदार दोहरा शतक बनाया, जबकि विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने भी 113 रनों की शतकीय पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया की सीरीज में 2-0 की बढ़त

साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी अटैक के सामने टिक नहीं पाई और पूरी टीम 204 रन पर सिमट गई। इस तरह मेहमान टीम को एक पारी और 182 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

रेड बॉल क्रिकेट में अपने 100वें टेस्ट में शानदार दोहरा शतक लगाने वाले डेविड वार्नर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 255 गेंदों पर 16 चौकों और दो छक्कों की मदद से 200 रनों की पारी खेली। अब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीत तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 4 जनवरी, 2023 को सिडनी में खेला जाएगा।

Advertisment

वहीं ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के बाद भारतीय फैन्स काफी खुश नजर आ रहे हैं, क्योंकि भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह थोड़ी आसान हो गई है। साउथ अफ्रीका और भारत के बीच दूसरे स्थान के लिए संघर्ष देखा जा रहा था, लेकिन अब लगता है कि चीजें भारतीय टीम के पक्ष में जा रही है। इस सीरीज को करीब से देख रहे भारतीय फैन्स ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की। उनमें कुछ प्रतिक्रियाएं यहां देख सकते हैं।

यहां देखें फैन्स का रिएक्शन्स

Australia Test cricket Alex Carey Pat Cummins South Africa AUS vs SA David Warner