Advertisment

फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली के अर्धशतकीय पारी के बावजूद RCB नहीं बना पाई बड़ा स्कोर, फैन्स बोले- 'कितने पैसे लेते हो फिक्सिंग के भैया'

author-image
Justin Joseph
New Update
PBKS vs RCB

PBKS vs RCB

आईपीएल (IPL) 2023 का 27वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब के कप्तान सैम करन ने टॉस जीता और बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हालांकि, सैम करन का ये फैसला आरसीबी के दोनों ओपनर्स ने गलत साबित कर दिया।

Advertisment

विराट कोहली (Virat Kohli) और फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और तेजी से रन बटोरे। आज के मैच में फाफ डु प्लेसिस कप्तानी नहीं कर रहे हैं, लेकिन वह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा है। वह बल्लेबाजी के बाद फील्डिंग करने मैदान में नहीं आएंगे। बहरहाल, बल्लेबाजी करते हुए डु प्लेसिस ने विस्फोटक अंदाज में बैटिंग की।

आरसीबी की ओपनिंग जोड़ी ने बनाई शतकीय साझेदारी

डु प्लेसिस ने तेज तर्रार पारी खेलते हुए सीजन का चौथा अर्धशतक जड़ दिया। इसके साथ ही वह आईपीएल 2023 में 300 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 31 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया।

Advertisment

वहीं दूसरे छोर से विराट कोहली गेंदबाजों के लिए काल बने हुए थे। उन्होंने 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, अर्धशतक बनाने के बाद वह ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और 47 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाकर आउट हो गए।

कोहली के आउट होने के बाद मैक्सवेल बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं फाफ डु प्लेसिस की पारी 18वें ओवर में समाप्त हुई। उन्हें नाथन एलिस ने सैम करन के हाथों लपकवाया। डु प्लेसिस ने 84 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।

इसके बाद आने वाले बल्लेबाज बड़े शॉट्स नहीं खेल पाए, जिस वजह से बैंगलोर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बना सकी। पंजाब की ओर से हरप्रीत बरार ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए।

Advertisment

 

देखिए फैन्स के रिएक्शन

 

T20-2023 Cricket News Virat Kohli General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Punjab Kings Punjab Bangalore Indian Premier League Faf du Plessis RCB