आईपीएल 2023 के 30वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 136 रनों के आसान से लक्ष्य का बचाव करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने हार्दिक पांड्या के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ की टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस 8 अंकों के साथ अंकतालिका में चौथ पायदान पर काबिज है।
आखिरी ओवर में गिरे चार विकेट
135 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम के लिए ओपनर्स केएल राहुल और काइल मेयर्स ने संभलकर पारी की शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी निभाई, जिसने लखनऊ के जीत की नींव रखी। सातवें ओवर में राशिद खान ने काइल मेयर्स को आउट कर गुजरात को पहली सफलता दिलाई।
मेयर्स ने 19 गेंदों में 24 रन बनाए। इसके बाद केएल राहुल का साथ देने आए क्रुणाल पांड्या ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और कप्तान के साथ एक अहम साझेदारी बनाई। आउट होने से पहले पांड्या ने 23 गेंदों में 23 रन बनाए। क्रुणाल के आउट होने के बाद भी केएल राहुल डटे रहे और लखनऊ के फैन्स उम्मीद कर रहे थे कि वो टीम को जीत दिलाकर वापस लौटेंगे। लेकिन आखिरी ओवर में वह 68 रन बनाकर आउट हो गए।
गुजरात के स्पिन गेंदबाजों और हार्दिक की चतुराई भरी कप्तानी ने मैच का रूख बदल दिया। आखिरी दो ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे। 19वें ओवर में मोहम्मद शमी ने सिर्फ 5 रन दिए।
इसके बाद आखिरी ओवर करने आए मोहित शर्मा ने ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल को आउट कर गुजरात को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद एक-एक करके लखनऊ ने ओवर में ओवर में तीन और विकेट गंवाए, जिसका नतीजा रहा कि टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और 7 रन से मुकाबला हार गई। मोहित शर्मा ने आखिरी ओवर में दो विकेट चटकाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ चुना गया।
गुजरात ने बनाए 134 रन
इससे पहले गुजरात टाइटन्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं ऋद्धिमान साहा ने 37 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने 50 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें 2 चौके चार छक्के शामिल रहे।
लखनऊ के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। क्रुणाल पांड्या सबसे किफायती गेंदबाज रहे, उन्होंने 4 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए। वहीं स्टोइनिस ने भी 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा अमित मिश्रा और नवीन उल हक को 1-1 विकेट मिला।
गुजरात की इस रोमांचक जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने लखनऊ की टीम को जमकर ट्रोल किया।
यहां देखिए फैन्स के रिएक्शन्स
jite hue match ko harne walo ko lsg kehte hai 😅#lsgvgt #ipl2023
— ☘️ (@FilterIndian) April 22, 2023
KL Rahul talking about changing strategies #LSGvGT pic.twitter.com/u7Higt7rQd
— Mota Bhai😷 (@co0peration) April 22, 2023
Wow! What happened there! Can’t blame Twitter to blast you as #Klol or create memes ! #KLRahul - biggest match winner for #GT today ! #LSGvGT #IPL2023
— Bala (@tambrahmsays) April 22, 2023
LSG ne yeh kya kra🤯🤯
— Himanshu (@Himansh45833861) April 22, 2023
simple run chase turns into tricky run chase.
how ??#LSGvGT
Last 4 overs mein KL Rahul ki batting dekhke hi pata Chal raha tha isko jitna hi nahi hain match😔💔.... 30 runs Chaiye the 35 balls pe... Phir bhi💔#LSGvGT
— Abhishek Roy (@AbhiroyTweets) April 22, 2023
"I don't know how it's happened; it happened very fast."
— Annesha Ghosh (@ghosh_annesha) April 22, 2023
KL Rahul's reaction to #LSG's capitulation in the chase vs #GT (but could also be applied to a host of world-shaping events transpiring online and offline right now).#IPL2023 | #LSGvGT
GT vs LSG feels like BJP vs BJP #IPL2023 #ipl #gt #lsg
— Humour Heroin (@humourheroin) April 22, 2023
Match fixing suna pr ipl me ho rha Hai #lsg vs #gt match me #klrahul
— Saurabh singh (@ss248129) April 22, 2023
@BCCI ye saare matches ki script TV serial walo se likhwate ho kya#RR VS LSG#LSG VS GT
— abhijeet kumar (@singh_abjt) April 22, 2023