आज एसीसी महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारतीय महिला ए और बांग्लादेश महिला ए के बीच खेला गया। जहां भारतीय टीम ने जीत हासिल करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला रद्द होने के बाद टीम इंडिया टेबल टॉपर्स होने की वजह से फाइनल में पहुंच गई।
खिताबी मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान श्वेता शर्मा सिर्फ 13 रन ही बना सकी। वहीं यू छेत्री ने 20 गेंदों में 22 रन बनाए, जिसमें दो चौके एक छक्का शामिल रहा। इसके बाद दिनेश वृंदा ने 36 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया।
कनिका आहूजा ने चार चौके की मदद से नाबाद 30 रन बनाए। इसके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और इस तरह से भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 127 रन बनाए। बांग्लादेश महिला टीम के लिए सुल्ताना खातून और नाहिदा अख्तर ने दो-दो विकेट लिए। उनके अलावा राबेया खान और संजीदा अख्तर मेघला ने एक-एक विकेट हासिल किया।
बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सका
इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारतीय गेंदबाजों ने दमदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सका और पूरी टीम 19.2 ओवर में 96 रन बनाकर आउट हो गई।
इस तरह भारतीय महिला ए टीम ने 31 रनों से फाइनल मुकाबला अपने नाम किया और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। भारत के लिए श्रेयंका पाटिल ने चार ओवर में 13 रन देकर चार विकेट लिए। उनके अलावा मन्नत कश्यप ने तीन विकेट चटकाए। जबकि कनिका आहूजा ने दो विकेट और तीतास साधु ने एक विकेट लिया।
कनिका आहूजा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जबकि श्रेयंका पाटिल को टूर्नामेंट में शानदार गेंदबादी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आईं।
यहां देखिए फैन्स के रिएक्शन
The men's team should learn frm them
— Rohit (@rohit_0718) June 21, 2023
ICC to Jeetne se raha
— Rajesh (@rajesh_j4u) June 21, 2023
ACC to jeetay
Congratulations
India won ACC but what about ICC ?
— A N K I T (@Ankitaker) June 21, 2023
Finally a trophy😭
— Mission World Cup 23 (@rohancric947) June 21, 2023
Congratulations 🎉
— SudarshaN 🇮🇳 (@ImSudarshan67) June 21, 2023
Congratulations bt world cup me to semifinal me jakr harna hi h
— John the Don (@jjohn_the_don) June 21, 2023
Congratulations!!
— Souvik S (@SouvikS78) June 21, 2023
Swiggy coupon code better than this trophy In my book
— Ganguly (@cricketgoa88598) June 21, 2023
Congratulations to the Indian women's cricket team for winning the Asia Cup.
— Aayush kumar Singh (@aayushkumar_s) June 21, 2023