रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने मौजूदा 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। टीम ने सुपर 12 राउंड में अपने 5 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की। अब 10 नवंबर को सेमीफाइनल में मेन इन ब्लू का सामना इंग्लैंड से होगा। इस बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने 20-20 वर्ल्ड कप विनर को लेकर भविष्यवाणी की है।
दरअसल, LMS आईएसएल 2023 के एक इवेंट लॉन्च के दौरान डिविलियर्स ने भविष्यवाणी की कि भारत 20-20 वर्ल्ड के आठवें संस्करण का चैंपियन बनेगा। इसके अलावा डिविलियर्स ने भारत के मौजूदा बल्लेबाजी क्रम पर भी बात की। पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के साथ अन्य बल्लेबाजों की तारीफ की।
डिविलियर्स ने भारतीय बल्लेबाजों की तारीफ की
उन्होंने कहा कि, "भारत और न्यूजीलैंड फाइनल खेलेंगे और मुझे लगता है कि भारत जीतेगा।" “हर कोई अच्छा खेल रहा है। सूर्यकुमार अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं और विराट अच्छी फॉर्म में हैं। रोहित ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन तब रन बनाएंगे और यह अधिक मायने रखेगा। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं। पूरी बल्लेबाजी लाइन-अप और टीम प्रतिभाशाली है।
एबी ने आगे कहा कि, "मैं इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के अच्छे खेल की उम्मीद कर रहा हूं, जो उनकी सबसे बड़ी परीक्षा है। अगर वे सेमीफाइनल में जीत जाते हैं, तो वे ट्रॉफी जीत लेंगे।"
एबी के भविष्यवाणी से खुश नहीं दिखे फैन्स
अब, भारतीय फैन्स एबी डिविलियर्स के भविष्यवाणी से खुश नहीं दिख रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया और अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की। उन्होंने डिविलियर्स को लेकर कहा कि उनकी भविष्यवाणी भारतीय टीम के लिए अभिशाप की तरह है।
Laga di panoti
— Name me kya rakha hai (@innocent_guy133) November 8, 2022
Wah kya baat hai pic.twitter.com/BZa3OBEnp6
— Haresh Desai 🇮🇳🕉️ (@hareshd63669289) November 8, 2022
Dhoni predicted with oreo pic.twitter.com/6MMm3wBXTx
— 🦁 (@dhruvrajsinh80) November 8, 2022
AB De Villiers predicts India will be winning the T20 World Cup by defeating New Zealand.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 8, 2022
Bcz he is in India, he need an IPL Contact
— Hammad (@thehammad484) November 8, 2022
टूर्नामेंट की बात करें तो 9 नवंबर यानी आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा और इसके विनर से फाइनल में मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।