'ये वेस्टइंडीज क्या टीम है भाई', ऑस्ट्रेलिया ने कैरेबियाई टीम पर 419 रनों से दर्ज की बड़ी जीत तो ट्विटर पर फैन्स के आए कुछ ऐसे रिएक्शन

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 419 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
'ये वेस्टइंडीज क्या टीम है भाई', ऑस्ट्रेलिया ने कैरेबियाई टीम पर 419 रनों से दर्ज की बड़ी जीत तो ट्विटर पर फैन्स के आए कुछ ऐसे रिएक्शन

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 419 रनों से जीत दर्ज की। कंगारू गेंदबाजों ने कैरेबियाई टीम को दूसरी पारी में सिर्फ 77 रनों पर ऑलआउट कर दिया। वेस्टइंडीज चौथे दिन 38/4 स्कोर के आगे खेलने उतरी और पहले सत्र में ही सिमट गई। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया।

Advertisment

पहले दिन ट्रैविस हेड ने 175 रन बनाए और वहीं मार्नस लाबुशेन ने 163 रनों की पारी खेली, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 511/7 के स्कोर पर घोषित कर दी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पारी सिर्फ 214 रन पर सिमट गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 297 रनों बढ़त मिली।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 199/6 पर पारी घोषित कर दी। इस तरह मेजबान टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 497 रनों का लक्ष्य रखा। वेस्टइंडीज की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी, लेकिन वह काफी मुकाबले में लड़ती हुई नहीं दिखी।

रविवार को पहले ही सत्र में ऑलआउट हुई वेस्टइंडीज

शुक्रवार को खेल समाप्त होने से पहले स्कॉट बोलैंड ने तीन कैरेबियाई बल्लेबाजों का अपना शिकार बनाया। चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर डेवोन थॉमस और जेसन होल्डर क्रीज पर टिके रहे, लेकिन रविवार सुबह जल्दी ही दोनों पवेलियन लौट गए।

Advertisment

इसके बाद नेसर की गेंद पर एलेक्स कैरी ने रोस्टन चेज का कैच लपका, वह 13 रन बनाकर आउट हुए। उसी ओवर में नेसर ने जोशुआ दा सिल्वा को 15 रन पर आउट किया। नॉथन लियोन ने अल्जारी जोसेफ को बोल्ड किया, तो वहीं माइकल नेसर ने मार्क्विनो माइंडले को आउट कर कैरेबियाई पारी का अंत किया।

मुकाबला जीतने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, 'टॉस जीतना अच्छा रहा, पहले दिन खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी की। मार्नस और ट्रैविस के बीच साझेदारी ने हमारे लिए गेम सेट कर दिया। यह एक अच्छा सप्ताह रहा है। जरूरत पड़ने पर हर कोई योगदान दे रहा है और हमें एक-दूसरे पर बहुत भरोसा है और हमने वास्तव में अच्छी तरह से गेम सेट किया।'

वहीं वेस्टइंडीज की इस करारी हार के बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मजेदार मीम्स शेयर किए।

Advertisment

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

Steve Smith Travis Head Marnus Labuschagne West Indies Cricket News Australia Test cricket General News