in ,

बैंगलोर में शामिल हुईं मंधाना-एलिस पेरी तो फैन्स बोले- ‘सारे क्रश तुम ही ले जाओगे क्या’

बैंगलोर ने एलिस पेरी को 1.70 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।

Smriti Mandhana and Ellyse Perry (Image Source: Twitter)
Smriti Mandhana and Ellyse Perry (Image Source: Twitter)

महिला टी-20 लीग का पहला सीजन इस साल मार्च में खेला जाएगा और इसके लिए तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है। इसी क्रम में 13 फरवरी यानि आज मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है, जहां 409 खिलाड़ियों पर पांच फ्रेंचाइजी बोली लगा रही है।

फैन्स ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलिस पेरी को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद कर रही थी। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। दिल्ली और बैंगलोर दोनों फ्रेंचाइजी ने स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के लिए बोली लगाई, लेकिन अंत में बैंगलोर ने बाजी मार ली।

उसने महिला टी-20 लीग 2023 के लिए एलिस पेरी को 1.70 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। बता दें कि एलिसे पेरी पिछले कुछ वर्षों में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के लिए सभी प्रारूपों में ऑलराउंड प्रदर्शन किया है।

फैन्स बैंगलोर में एलिस पेरी के शामिल होने के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं। इससे पहले बैंगलोर ने स्मृति मंधाना को बड़ी लगाते हुए अपनी टीम में शामिल किया। दोनों खिलाड़ियों के एक ही टीम से खेलने से फैन्स बहुत उत्सुक दिखे और कई मजेदार कमेंट्स व मीम्स शेयर किए।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स

 

 

20-20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ आगाज

वहीं ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड पर जीत के साथ अपने 20-20 महिला वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत की। 11 फरवरी को हुए 20-20 वर्ल्ड कप में इस मुकाबले में एलिस पेरी ने 22 गेंदों में 40 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। इसके अलावा गेंद से एलिस ने एक ओवर में चार देकर 1 विकेट हासिल किया।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। एलिसा हीली ने सर्वाधिक 55 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 76 रन पर ही सिमट गई। एश्ले गार्डनर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 12 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।

Renuka Singh (Image Source: Twitter)

‘यार बैंगलोर को सपोर्ट करना पड़ेगा अब तो’ ऑक्शन में बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने रेणुका सिंह ठाकुर को खरीदा तो फैन्स हुए खुशी से पागल

बाबर आजम BABAR AZAM

‘तू क्रिकेट की बात कर रहा या वो करने की’ बाबर आजम ने बोला मुझे खुद को संतुष्ट करना है तो फैंस हुए हैरान, दिया ऐसा रिएक्शन