आईपीएल की चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। हालांकि, बारिश के कारण मैच अभी शुरु नहीं हो सका है। लगातार बारिश हो रही है और आईपीएल अधिकारी और अंपायर मुकाबले पर नजर बनाए हुए हैं।
मैच में देरी हो रही है और मुकाबला आज होगा या नहीं इस पर कोई जानकारी नहीं है। इस बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें चेन्नई को उपविजेता के रूप में दर्शाया गया है। इस तस्वीर को देखने के बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर कई मजेदार रिएक्शन दिए हैं।
कुछ फैन्स का कहना है कि आईपीएल 2023 फाइनल की स्क्रिप्ट लीक हो गई है। हालांकि, बाद में रिपोर्ट में कहा गया कि यह मैच शुरू होने से पहले स्क्रीन टेस्ट था।
इस सीजन तीसरी बार गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना-सामना होगा। इससे पहले लीग के उद्धाटन मैच में दोनों टीमें भिड़ी थीं, जहां जीत के साथ हार्दिक पांड्या की टीम ने सीजन की शुरुआत की थी। वहीं दूसरी बार क्वालीफायर-1 में चेन्नई और गुजरात आमने-सामने थे। इस मुकाबले में धोनी की सेना गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराकर सीधे फाइनल में जगह बनाई।
इसके बावजूद हार्दिक पांड्या की टीम को एक और मौका मिला फाइनल में पहुंचने का। गुजरात ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालीफायर-2 में मुंबई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 62 रन की जीत के साथ फाइनल में अपनी सीट पक्की की।
यहां देखिए वायरल तस्वीर पर फैन्स के रिएक्शन
— Samrat (@samratsp3) May 28, 2023
@shwetha0811 script leaked 😂😂😂
— Harsh Prakash Singh (@singharsh01) May 28, 2023
Ayoo script leak
— Rizzzer (@av_rizzzz) May 28, 2023
For those its a test screening
— Dr comics (@MadkeMayank) May 28, 2023
nothing just screen testing .....
— Sumittttttt (@BasKarSumitt) May 28, 2023
Fixed league for a reason 😂😂
— Umer Farooq (@UmerFar75626510) May 28, 2023
Bhai runner up ka slide ready ho gya👍👍👍
— WTFprashant🇮🇳 (@itsppLKO) May 28, 2023
Naainsafi.
— Kunal Sharma (@KunalSharma1828) May 28, 2023
Sabko script sheet provided h but hme nhi pta
Fixing rehearsal going on 🤣
— it's golden PJ (@goldenPJ786) May 28, 2023
गुजरात टीम की बात करें तो अगर आज फाइनल मुकाबले में वह चेन्नई को हरा देती हैं तो गुजरात टाइटंस लगातार दो सीजन में हिस्सा लेकर जीतने वाली एकमात्र आईपीएल टीम बन जाएगी। वहीं दूसरी तरफ चेन्नई अगर फाइनल जीतता है तो वह सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम के मामले में मुंबई की बराबरी कर लेगी।