भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है। जहां उसे दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस बीच 23 जून यानी आज भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। इसमें सबसे चौंकाने वाली खबर चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट स्क्वॉड से बाहर करना है।
आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा हाल ही में समाप्त हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। उन्होंने पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 27 रन बनाए थे। पुजारा को टेस्ट स्पेशलिस्ट के रूप में जाना जाता है, लेकिन दोनों पारियों वह जिस तरीके से आउट हुए, उसने लोगों को हैरान कर दिया। इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पुजारा की काफी आलोचना भी हुई।
सोशल मीडिया पर उन्हें टीम से बाहर करने की मांग होने लगी। आखिरकार अब वह टीम से बाहर कर दिए गए हैं। बोर्ड के इस फैसले पर फैन्स की ढेरों प्रतिक्रियाएं आई हैं।
यहां देखिए फैन्स के रिएक्शन
County cricket khel bhai tu wahi sahi hai
— Luckyy (@oyeluckyy_) June 23, 2023
Finally a good decision made
— praneeth31 (@paneeth31) June 23, 2023
Happy Retirement PUJI ♥️😓
— Butcher 🔪🔪 (@00_butcher) June 23, 2023
2 Saal Pehle hi nikal dena chahiye tha
— Vaibhav D (@Vaibhav04563161) June 23, 2023
Har 4 Test Match ke Baad 50 Score karega aur agali 3 Test me Hagega
Fir 4th Test Match Me Half Century marke 3 Test Ke liye Fix ho jayega....
Considering how it worked out for rahane it's a great move i would say Pujara's supposed to be our number one guy in tests and he failed
— Chainsaw Charlie (@Vivek29858922) June 23, 2023
Sad to see this.. but I think team india will move on..
— 🇮🇳SaM🇦🇺 (@virat18Samkohli) June 23, 2023
Pujarapic.twitter.com/okv6Fo318J
— Tweeting Quarantino (@rohitadhikari92) June 23, 2023
umesh also dropped ra chutiya
— FIRE STORM 🦅 (@BatmanPSPK) June 23, 2023
Sad to see this.. but I think team india will move on..
— 🇮🇳SaM🇦🇺 (@virat18Samkohli) June 23, 2023
आपको बता दें कि 2020 के बाद से पुजारा अच्छे लय में नहीं दिख रहे हैं, क्योंकि उन्होंने 28 टेस्ट की 52 पारियों में 29.69 की औसत के साथ केवल एक शतक बनाया है।
पुजारा के टेस्ट आंकड़ों की बात करें तो अब तक उन्होंने 103 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं। इसमें 35 अर्धशतक और 19 शतक शामिल हैं। उन्होंने तीन दोहरे शतक भी लगाए हैं, जिसमें 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 206* रनों की उच्चतम पारी शामिल हैं। उन्होंने चार बार 150 या उससे अधिक का स्कोर भी बनाया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस सीरीज के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी।