ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 9 विकेट से हराकर जबरदस्त वापसी की है। तीसरे दिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने 18.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाकर जीत दर्ज की। अब ऑस्ट्रेलिया अहमदाबाद टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज बराबर करना चाहेगी। हालांकि, मैच के बाद चेतेश्वर पुजारा सुर्खियों में आ गए।
चेतेश्वर पुजारा ने मैच में सबसे लंबा छक्का लगाया था, जिसके लिए उन्हें स्ट्रांगेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। लेकिन फैन्स इस बात से हैरान थे, क्योंकि पुजारा को छक्के मारने के लिए नहीं जाना जाता है। इसके बाद क्या था, पूरा सोशल मीडिया मीम्स और मजेदार ट्वीट से भर गया।
पुजारा ने भारत की दूसरी परी में 142 गेंदों का सामना करते हुए 59 रनों की जुझारू पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 55वें ओवर में नाथन लियोन की गेंद पर एक शानदार छक्का लगाया। यह छक्का मैच का सबसे लंबा छक्का रहा और इसलिए मैच के बाद प्रेजेंटेशन में इस पुरस्कार के लिए पुजारा का नाम बुलाया गया।
यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स
Match nhi jeete, irrelevant award hi sahi
— Cricket Fan 07 (@Manas_pr_sharma) March 3, 2023
khusi dekho launde ke chehre pe
— Vicky Babu Shaarabi wale (@shaRaviii) March 3, 2023
अजब-ग़ज़ब 🤣🤣
— विराग (@Bairaagiji) March 3, 2023
🥹🥹 Mera sapna pura hogya 😭
— Ayush (API) (@AyushDbz) March 3, 2023
Life me bas yahi dekhna tha, ab moksh mil jayega mujhe
— Gaurav Manchanda (@gaurav5m) March 3, 2023
Ye award pujara ko zindagi bhr yaad rhega
— POSSIBLE (@possible1818) March 3, 2023
Pujara himself would be surprised 😂
— ANKIT (@IAnkitVivekSRK) March 3, 2023
— వింత వైఖరి (@innocentabbyi) March 3, 2023
Miracle Miracle 🥹🥹🥹
— Ritik_b (@Rbmusic20) March 3, 2023
मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम इंडिया 33.2 ओवर में सिर्फ 109 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाए। इस प्रकार उसे भारत पर 88 रनों की बढ़त मिली।
भारत ने अपनी दूसरी पारी में भी सिर्फ 163 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 76 रनों का लक्ष्य मिला। स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली टीम ने इसे आसानी से हासिल किया और 9 विकेट से मैच जीत लिया। मैच में 11 विकेट लेने वाले नाथन लियोन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च को अहमदाबाद में होगा।