CSK को झटका, IPL 2023 के कुछ मैचों में नहीं खेलेंगे दीपक चाहर, फैन्स बोले- 'चलता फिरता इंजरी है भाई'

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान दीपक चाहर एक बार फिर मुश्किल में नजर आए। वह सिर्फ 5 गेंद फेंकने के बाद मैदान से बाहर चले गए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Deepak Chahar: (Source: BCCI/IPL)

Deepak Chahar: (Source: BCCI/IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 12वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का सामना हुआ था। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में घरेलू टीम को सीएसके ने 7 विकेट से मात दी। हालांकि, मैच के दौरान CSK के स्टार बॉलर दीपक चाहर एक बार फिर मुश्किल में नजर आए। वह सिर्फ 5 गेंद फेंकने के बाद मैदान से बाहर चले गए।

Advertisment

इसके बाद वह शेष मैच में नहीं खेले। फैन्स इस बात को जानने के लिए उत्सुक दिखे कि आखिर चाहर को हुआ क्या है? फैन्स यह जानने के लिए भी परेशान दिखे कि क्या दीपक चाहर आगे के मुकाबलों में खेलेंगे? अब जो रिपोर्ट सामने आ रही है उसने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चिंता की लकीरें खींच दी हैं।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक दीपक चाहर अब भी हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं। वह आईपीएल की मौजूदा सीजन में कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद फैन्स का पारा हाई हो गया है और उन्होंने फिटनेस मुद्दों को लेकर तेज गेंदबाज की जमकर खिंचाई की है।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में CSK ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये की भारी कीमत में खरीदा था। लेकिन चोट के कारण वह पूरे सीजन में नहीं खेल सके थे। फिर भी चेन्नई मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा दिखाया और इस सीजन के लिए उन्हें टीम में बरकरार रखा, लेकिन अब इस सीजन में भी उनके खेलने को लेकर संदेह है। अभी तक आईपीएल 2023 में चाहर तीन मैचों में एक भी विकेट नहीं ले सके हैं।

CSK ने 7 विकेट जीता मैच

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले की बात करें तो MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। इसके जवाब में CSK ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। CSK की ओर से अजिंक्य रहाणे ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 61 रन बनाए। रवींद्र जडेजा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Indian Premier League General News Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2023 Mumbai Mumbai Indians Deepak Chahar CSK Chennai