'यहां की मैं क्वीन हूं', हरमनप्रीत कौर ने महिला टी-20 लीग के पहले ही मैच में किया बड़ा धमाका, खेली 65 रनों की आतिशी पारी

महिला टी-20 लीग 2023 के पहले ही मैच में हरमनप्रीत कौर ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 65 रनों की आतिशी पारी खेली।

author-image
Justin Joseph
New Update
Harmanpreet Kaur (Image Credit: Twitter)

Harmanpreet Kaur (Image Credit: Twitter)

महिला टी-20 लीग 2023 का पहला मैच गुजरात और मुंबई के बीच खेला जा रहा है। गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मुंबई की टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आतिशी बल्लेबाजी की।

Advertisment

उन्होंने उम्मीद के मुताबिक टूर्नामेंट के पहले ही मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी की और टूर्नामेंट का पहला अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने आउट होने से पहले 30 गेंदों में 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी पारी के दौरान हरमनप्रीत कौर ने 14 चौके लगाए।

टूर्नामेंट के पहले ही मैच में हरमनप्रीत के इस तरह की पारी को देखने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स और प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। वे भारतीय कप्तान की मुरीद हो गए और उनकी जमकर तारीफ की। उनमें से कुछ प्रतिक्रियाएं आप नीचे देख सकते हैं।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स

मुंबई ने बनाया विशाल स्कोर

मुकाबले में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 207 रनों का विशाल स्कोर बनाया है। सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज ने आते ही मैदान में चौके-छक्कों की बारिश कर दी। 31 गेंदों में 47 रनों की पारी में मैथ्यूज ने 3 चौके और 4 छक्के लगाए।

वहीं निचले क्रम में अमेलिया केर ने जबरदस्त अंत किया। उन्होंने 24 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 45 रनों की पारी खेली। गुजरात के गेंदबाज मुकाबले में बेअसर नजर आए। एश्ले गार्डनर, तनुजा कंवर और जॉर्जिया वेयरहम को 1-1 विकेट मिला।

मुकाबले के लिए ये रही दोनों टीमें

गुजरात- बेथ मूनी (कप्तान), सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, दयालन हेमलता, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, मानसी जोशी।

मुंबई- हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नेट सिवर-ब्रंट, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक।

Advertisment
Gujarat Women's T20 League Women's T20 League 2023 General News India Cricket News T20-2023 Mumbai Harmanpreet Kaur