भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच आज से अहमदाबाद में खेला जा रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया कि चौथे टेस्ट मैच में केएस भरत की जगह ईशान किशन खेल सकते हैं, लेकिन टीम में केवल एक बदलाव हुआ और मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को खिलाया गया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन श्रीकर भरत के लिए मैच का पहला सीजन बेहद बुरा गुजरा और विकेट के पीछे उन्होंने कई गलतियां की। उमेश यादव की गेंद पर श्रीकर भरत ने ट्रेविड हेड का एक आसान सा कैच टपका दिया। फिर वह कई गेंद पकड़ने पर विफल रहे और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कई अतिरिक्त रन बनाए।
मैच से पहले दोनों प्रधानमंत्रियों ने पहुंचकर भारत और ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया। मैच शुरू होने से पहले उन्हें एक गोल्फ कार पर लैप ऑफ ऑनर भी मिला। फिर, उन्होंने सभी खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रगान में हिस्सा लिया। लेकिन, अब एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें ईशान किशन नरेंद्र मोदी से मिलने से ठीक पहले आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए।
वायरल तस्वीर की बात करें तो नरेंद्र मोदी को मैच से पहले सभी भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए नजर आए। हालांकि, इसी दौरान ईशान किशन को प्रधानमंत्री से मिलने से ठीक पहले अपने पतलून के अंदर हाथ डालते हुए पाया गया। जिसे देखकर फैन्स क्रेजी हो गए और सोशल मीडिया पर कुछ मजेदार ट्वीट्स और मीम्स शेयर किए।
देखें फैन्स की प्रतिक्रियाएं
Ishan Kishan checking Babar Azam
— Prasun Jha (@jprasun21) March 9, 2023
Ishan kishan Pakistan ko dekh Raha h 😂
— Mogambo (@IamMogambo_) March 9, 2023
Modiji soon after going back pic.twitter.com/KOgmrLMxfF
— vhrr (@vhrr16572668) March 9, 2023
— RUDRESH (@rudreshsanap) March 9, 2023
Prepare for headshake i means handshake 🤝
— Stark (@Stark_JC85) March 9, 2023
Searching achhe din in front of innovator of achhe din.
— Professor Calculus (@techieinequity) March 9, 2023
Ye Kahi aur Hello bol raha hai
— Crickology (@TheNewIndia47) March 9, 2023
Agar dhyan se dekha jaye sabki najar galat jagah h hein dhyan se dekho
— Keshav Singhal (@stxrnritxxr) March 9, 2023
Traumatized pic.twitter.com/6xfU4tIf9S
— Anishaaaa🥂 (@Anishaaaa_1) March 9, 2023
मैच से पहले रोहित शर्मा ने कही ये बातें
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, केएस भरत के बारे में बात करें तो उन्होंने घरेलू क्रिकेट, रणजी ट्रॉफी, इंडिया ए, जोनल में काफी समय बिताया है और उन्होंने काफी रन बनाए हैं। ऐसे में उन्हें इस तरह के विकेट के आधार पर आंकना थोड़ा अनुचित होगा। खासकर अगर कोई डेब्यू कर रहा है, तो आपको उसे पर्याप्त मौके देने होंगे ताकि वह खुद को एक बड़े स्कोर के लिए तैयार कर सके। यह महत्वपूर्ण है।
रोहित ने आगे कहा, 'यह कुछ ऐसा है जो मैंने उनसे सीरीज की शुरुआत से पहले भी बात की थी। हम किस तरह की पिचों पर खेलेंगे इसकी चिंता न करें, आपको खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा क्योंकि ये पिचें आसान नहीं होती हैं।'
अगर आप इस तरह की पिचों पर खेलना चाहते हैं तो आपको कुछ पारियों में खिलाड़ियों के फ्लॉप होने के लिए भी तैयार रहना होगा। फिर आपको उन लोगों का समर्थन करना होगा, यही हम केएस के साथ कर रहे हैं। केएस, जैसा मैंने कहा, उसने बहुत रन बनाए हैं। घरेलू क्रिकेट में काफी अनुभव है, अच्छा कीपर है,'। हालांकि, भारतीय कप्तान ने कहा कि ऋषभ पंत को काफी बड़े तौर पर मिस किया जा रहा है।