हंड्रेड मेन्स टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मुकाबला 26 अगस्त को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और साउदर्न ब्रेव के बीच मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के लिए इस मैच में जीत की तलाश में थी, क्योंकि विनर टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की करती। और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने सात विकेट जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई। अब मैनचेस्टर ओरिजिनल्स 27 अगस्त को फाइनल में ओवल इनविंसिबल्स (ओवीआई) से भिड़ेगा।
मैनचेस्टर के कप्तान जोस बटलर ने जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 46 गेंदों पर 82 रन बनाए, जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल थे। उनकी पारी की बदौलत ही उनकी टीम ने 96 गेंदों पर सात विकेट शेष रहते 197 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल कर लिया।
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाजी की यह आतिशी पारी देख फैन्स पागल से हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की।
बटलर ने खेली तूफानी पारी
मुकाबले की बात करें तो जोस बटलर ने टॉस जीतकर साउदर्न ब्रेव को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा। फिन एलन और डेवोन कॉनवे ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 65 गेंदों पर 122 रनों की साझेदारी की। एलन 38 गेंदों पर 69 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद कॉनवे कप्तान जेम्स विंस ने मिलकर पारी को संभाला। कॉनवे ने 38 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए। वहीं विंस ने भी 25 गेंदों पर नाबाद 56 रनों की पारी खेली। इस प्रकार, साउदर्न ब्रेव ने 100 गेंदों पर एक विकेट पर 196 रन बनाए।
इसके जवाब में फिलिप साल्ट और जोस बटलर ने 32 गेंदों पर 83 रनों की साझेदारी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। फिलिप 47 रन बनाकर आउट हुए। वहीं बटलर ने 46 गेंदों पर 82 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और चार छक्के शामिल रहे। मैक्स होल्डन ने 31 रनों की पारी खेली। अंत में लॉरी इवांस और जेमी ओवर्टन ने टीम की जीत सुनिश्चित की।
यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स-
Pata wicket thi
— Ankur Upadhyay (@Ankur04229128) August 26, 2023
Beast of cricket
— Peace✌ (@dearpeace966) August 27, 2023
pakistani bowlers shivering😒
— Half engineer (@Half_engineer5) August 26, 2023
Amazing knock
— CricketCraze18 (@cricket_craze18) August 26, 2023
He was amazing 🔥🏏🫡❤️ pic.twitter.com/FDd6REHdEO
— Sammy Alex M. (@alexcrypto22) August 26, 2023
Boss for many reasons
— Finn 𝕏 (@majorbasheer_) August 27, 2023
He is such a rare talent!
— alphabetagama (@alphabetagama20) August 26, 2023
Love to watch him whenerver he play❤️
— alphabetagama (@alphabetagama20) August 26, 2023
They crossed 200 on just 96 balls. Crazy hitting.
— CHARLIE (@CharlieGulshan) August 27, 2023
यह भी पढ़ें- तीसरे वनडे के दौरान पाकिस्तानी और अफगानी फैन्स के बीच जमकर चले लात-घूंसे!, वीडियो हुआ वायरल