Advertisment

द हंड्रेड में जोस बटलर ने खेली तूफानी पारी तो फैन्स के आए जबरदस्त रिएक्शन

मैनचेस्टर के कप्तान जोस बटलर ने जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 46 गेंदों पर 82 रन बनाए, जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल थे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Jos Buttler, The Hundred Men's Competition (Image Source: Twitter)

Jos Buttler, The Hundred Men's Competition (Image Source: Twitter)

हंड्रेड मेन्स टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मुकाबला 26 अगस्त को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और साउदर्न ब्रेव के बीच मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के लिए इस मैच में जीत की तलाश में थी, क्योंकि विनर टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की करती। और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने सात विकेट जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई। अब मैनचेस्टर ओरिजिनल्स 27 अगस्त को फाइनल में ओवल इनविंसिबल्स (ओवीआई) से भिड़ेगा।

Advertisment

मैनचेस्टर के कप्तान जोस बटलर ने जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 46 गेंदों पर 82 रन बनाए, जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल थे। उनकी पारी की बदौलत ही उनकी टीम ने 96 गेंदों पर सात विकेट शेष रहते 197 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल कर लिया।

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाजी की यह आतिशी पारी देख फैन्स पागल से हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की।

बटलर ने खेली तूफानी पारी

Advertisment

मुकाबले की बात करें तो जोस बटलर ने टॉस जीतकर साउदर्न ब्रेव को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा। फिन एलन और डेवोन कॉनवे ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 65 गेंदों पर 122 रनों की साझेदारी की। एलन 38 गेंदों पर 69 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद कॉनवे कप्तान जेम्स विंस ने मिलकर पारी को संभाला। कॉनवे ने 38 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए। वहीं विंस ने भी 25 गेंदों पर नाबाद 56 रनों की पारी खेली। इस प्रकार, साउदर्न ब्रेव ने 100 गेंदों पर एक विकेट पर 196 रन बनाए।

इसके जवाब में फिलिप साल्ट और जोस बटलर ने 32 गेंदों पर 83 रनों की साझेदारी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। फिलिप 47 रन बनाकर आउट हुए। वहीं बटलर ने 46 गेंदों पर 82 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और चार छक्के शामिल रहे। मैक्स होल्डन ने 31 रनों की पारी खेली। अंत में लॉरी इवांस और जेमी ओवर्टन ने टीम की जीत सुनिश्चित की।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स-

 

यह भी पढ़ें- तीसरे वनडे के दौरान पाकिस्तानी और अफगानी फैन्स के बीच जमकर चले लात-घूंसे!, वीडियो हुआ वायरल

 

T20-2023 Cricket News General News Jos Buttler England