इंडियन टी-20 लीग के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होने वाला है। सीजन के पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई और मौजूदा चैंपियन गुजरात का आमना-सामना होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा। इस साल टूर्नामेंट होम-एंड-अवे फार्मेंट में खेला जाएगा।
सीजन के पहले मुकाबले के लिए बुधवार को एमएस धोनी और चेन्नई की बाकी टीम गुजरात रवाना होने के लिए चेन्नई एयरपोर्ट पहुंची। जहां फैन्स महेंद्र सिंह धोनी की एक झलक के लिए बेताब दिखे। वह इस बात से उत्साहित थे कि शायद आखिरी बार वह धोनी को इस लोकप्रिय 20-20 लीग में खेलते हुए देखेंगे।
ट्विटर पर आई कुछ इस प्रकार की प्रतिक्रियाएं
Arrested again ?
— ROHAN🫂 (@rohan10203070) March 29, 2023
Lookin at MSD, Pandya be like "Hamara baap aa raha hai"#MSDhoni𓃵
— Rockzzz (@Rockzzz777) March 29, 2023
Bhago rey, Sher aa gaya
— Cricket Fan 07 (@Manas_pr_sharma) March 29, 2023
He has more security than whole current team india 🤣😂 lol
— GaltiSeMistakeHogaya (@AndBhala) March 29, 2023
— Sharp🦘 (@Sharp__14) March 29, 2023
Achha..! Dhoni CSK team ka player nahi hai. Dhoni alag hai aur CSK alg.🫡🫡 pic.twitter.com/lCLQwIeE4y
— Thoda Shareef (@Thoda_Shareef) March 29, 2023
Thala arrested for owning haarcb for straight 15 years
— suuuiiiiii (@hateduetotoxic) March 29, 2023
Thala Dhoni is arriving at Ahemdabad to teach Pandya the captaincy lessons.
— Tanmoy (@Tanmoyy) March 29, 2023
MS Dhoni to his fans :) pic.twitter.com/b7KZYTCjXP
ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे बॉलीवुड स्टार्स
ओपनिंग सेरेमनी की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह उद्घाटन समारोह में परफॉर्म करेंगे। इसके अलावा लीग के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से इस बात की पुष्टि हो गई है कि बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया आईटीएल ओपनिंग में परफॉर्म करेंगी। ऐसी भी अफवाह है कि रश्मिका मंदाना और कुछ अन्य कलाकार भी ओपनिंग सेरेमनी में नजर आ सकते हैं।
उद्घाटन समारोह शाम 6 बजे शुरू होगा और लगभग 45 मिनट तक चलेगा। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में काफी तादाद में दर्शकों की उपस्थिती होगी और लेजर शो के वह साक्षी बनेंगे।
चेन्नई टीम की बात करें तो पिछला सीजन उनके लिए बेहद खराब गुजरा था और इसलिए इस सीजन वह बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। टीम में बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा और मोईन अली जैसे स्टार ऑलराउंडर की तिकड़ी है। दूसरी तरफ गुजरात पिछले सीजन की चैंपियन है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम ने शानदार खेल दिखाया था। हार्दिक इस वक्त अच्छे टच में है और इसलिए उनकी कप्तानी में गुजरात की टीम अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।