'भाग-भाग शेर आया शेर', सीजन के पहले मुकाबले के लिए धोनी टीम के साथ गुजरात के लिए हुए रवाना तो फैन्स ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन्स

इंडियन टी-20 लीग 2023 के पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई और मौजूदा चैंपियन गुजरात का आमना-सामना होगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
MS Dhoni and Chennai leave for Gujarat (Source: twitter)

MS Dhoni and Chennai leave for Gujarat (Source: twitter)

इंडियन टी-20 लीग के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होने वाला है। सीजन के पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई और मौजूदा चैंपियन गुजरात का आमना-सामना होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा। इस साल टूर्नामेंट होम-एंड-अवे फार्मेंट में खेला जाएगा।

Advertisment

सीजन के पहले मुकाबले के लिए बुधवार को एमएस धोनी और चेन्नई की बाकी टीम गुजरात रवाना होने के लिए चेन्नई एयरपोर्ट पहुंची। जहां फैन्स महेंद्र सिंह धोनी की एक झलक के लिए बेताब दिखे। वह इस बात से उत्साहित थे कि शायद आखिरी बार वह धोनी को इस लोकप्रिय 20-20 लीग में खेलते हुए देखेंगे।

ट्विटर पर आई कुछ इस प्रकार की प्रतिक्रियाएं

ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे बॉलीवुड स्टार्स

ओपनिंग सेरेमनी की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह उद्घाटन समारोह में परफॉर्म करेंगे। इसके अलावा लीग के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से इस बात की पुष्टि हो गई है कि बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया आईटीएल ओपनिंग में परफॉर्म करेंगी। ऐसी भी अफवाह है कि रश्मिका मंदाना और कुछ अन्य कलाकार भी ओपनिंग सेरेमनी में नजर आ सकते हैं।

उद्घाटन समारोह शाम 6 बजे शुरू होगा और लगभग 45 मिनट तक चलेगा। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में काफी तादाद में दर्शकों की उपस्थिती होगी और लेजर शो के वह साक्षी बनेंगे।

चेन्नई टीम की बात करें तो पिछला सीजन उनके लिए बेहद खराब गुजरा था और इसलिए इस सीजन वह बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। टीम में बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा और मोईन अली जैसे स्टार ऑलराउंडर की तिकड़ी है। दूसरी तरफ गुजरात पिछले सीजन की चैंपियन है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम ने शानदार खेल दिखाया था। हार्दिक इस वक्त अच्छे टच में है और इसलिए उनकी कप्तानी में गुजरात की टीम अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।

Gujarat Indian Premier League General News India Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2023 CSK MS Dhoni Chennai