Advertisment

'नारायण नारायण', फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ने पर फैन्स हुए जगदीशन के दीवाने

तमिलनाडु बनाम अरुणाचल प्रदेश मैच में नाराणय जगदीशन ने ऐसा कीर्तिमान स्थापित कर दिया है कि अब उसे तोड़ने के लिए कोई बल्लेबाज कई बार सोचेगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Narayan Jagadeesan (Source: Twitter)

Narayan Jagadeesan (Source: Twitter)

विजय हजारे ट्रॉफी में ग्रुप सी के तमिलनाडु बनाम अरुणाचल प्रदेश मैच में नाराणय जगदीशन ने ऐसा कीर्तिमान स्थापित कर दिया है कि अब उसे तोड़ने के लिए कोई बल्लेबाज कई बार सोचेगा। मुकाबले में अरुणाचल प्रदर्शन के कप्तान कामशा यांगफो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उन्हें क्या पता था उनका यह फैसला टीम के लिए खतरा बन जाएगा।

Advertisment

तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज बी साई सुदर्शन और नारायण जगदीशन ने बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऐसी बल्लेबाजी की कि विपक्षी टीम के होश उड़ गए। दोनों ने शानदार शुरुआत करते हुए 416 रनों की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की।

इस तरह दोनों ने लिस्ट ए क्रिकेट में क्रिस गेल और मॉर्लन सैमुअल्स के रिकॉर्ड 372 रनों की साझेदारी को तोड़ा, जो 2015 में बना था। हालांकि, 39वें ओवर में सुदर्शन 102 गेंदों में 154 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके और 2 छक्के लगाए।

नारायण जगदीशन की अद्भुत पारी

Advertisment

साई सुदर्शन के आउट होने के बाद सभी की निगाहें जगदीशन पर टिकी थीं, क्योंकि वह एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब थे। दोहरा शतक लगाने के बाद उनके पास तिहरा शतक लगाने का मौका था। हालांकि, 42वें ओवर में वह आउट हो गए। लेकिन इससे पहले जगदीशन ने सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया।

उन्होंने 141 गेंदों में 25 चौके और 15 छक्के की मदद से 277 रनों की एक अद्भुत पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एलिस्टेयर डंकन ब्राउन के 268 रनों के व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। ब्राउन ने यह स्कोर 2002 में ग्लेमोर्गन के खिलाफ बनाया था।

इसके साथ ही नारायण जगदीशन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार पांच शतक भी बना डाले। लगातार पांच शतक लगाने के बाद उन्होंने कुमार संगकारा के लगातार चार शतकों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। जगदीशन की इस रिकॉर्डतोड़ पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

 

 

Cricket News India General News India Domestic Cricket