Advertisment

BPL 2023 में नसीम शाह ने की ऐसी हरकत कि सोशल मीडिया पर फैन्स बोले- मां-बाप ने यही सब सिखाया है

फैन्स को नसीम शाह का ये रवैया अच्छा नहीं लगा। उन्हें लगा कि यह मजाक नहीं है। एक फैन ने ट्विटर पर लिखा, 'बॉडी शेमिंग कैसे मजाक हो सकता है।'

author-image
Justin Joseph
New Update
BPL 2023 में नसीम शाह ने की ऐसी हरकत कि सोशल मीडिया पर फैन्स बोले- मां-बाप ने यही सब सिखाया है

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 31 जनवरी को खुल्ना टाइगर्स और कोमिला विक्टोरियंस के बीच मुकाबला खेला गया, जहां विक्टोरियंस ने 7 विकेट से जीत हासिल की। इस बीच पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह मैच के दौरान आजम खान के साथ हंसी-मजाक करते नजर आए।

Advertisment

यह घटना टाइगर्स के पारी के 20वें ओवर के दौरान हुआ, जब आजम खान बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आ रहे थे, तो उस वक्त नसीम शाह मस्ती के मडू में नजर आए और उन्होंने आजम खान के साथ मजाक करते हुए गले लगाना चाहा, लेकिन आजम ने उन्हें दूर किया।

नसीम शाह फिर उन्हें हग करने की कोशिश, लेकिन आजम खान मस्ती के मूड में बिल्कुल नहीं दिखे। बाद में वीडियो में देखा जा सकता है कि नसीम ने आजम के चलने के स्टाइल की नकल भी की।

हालांकि, फैन्स को नसीम शाह का ये रवैया अच्छा नहीं लगा। उन्होंने लगा कि यह मजाक नहीं है। एक फैन ने ट्विटर पर लिखा, 'बॉडी शेमिंग कैसे मजाक हो सकता है।' वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, 'यह स्वीकार्य नहीं है, शाह ने अपमान किया है।'

Advertisment

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स

 

 

विशाल लक्ष्य को आसानी से किया हासिल

मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए खुल्ना टाइगर्स ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। तमीम इकबाल ने 61 गेंदों में शानदार 95 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान शाई होप ने 55 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 91 रन बनाए । आजम खान ने नाबाद 12 रनों का योगदान दिया।

इसके जवाब में टूर्नामेंट में जानदार फॉर्म में चल रही कोमिला विक्टोरियंस ने इस विशाल लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। मोहम्मद रिजवान ने 39 गेंदों में 73 रनों की तेज तर्रार पारी खेलते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद जॉनसन चार्ल्स ने धमाकेदार शतक बनाते हुए टीम को जीत दिलाई।

विक्टोरियंस ने 18.2 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जॉनसन चार्ल्स ने 56 गेंदों में नाबाद 107 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 11 छक्के शामिल रहे।

Cricket News General News Bangladesh BPL (Bangladesh Premier League)