in

BPL 2023 में नसीम शाह ने की ऐसी हरकत कि सोशल मीडिया पर फैन्स बोले- मां-बाप ने यही सब सिखाया है

मुकाबले में कोमिला विक्टोरियंस ने सात विकेट से जीत दर्ज की।

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 31 जनवरी को खुल्ना टाइगर्स और कोमिला विक्टोरियंस के बीच मुकाबला खेला गया, जहां विक्टोरियंस ने 7 विकेट से जीत हासिल की। इस बीच पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह मैच के दौरान आजम खान के साथ हंसी-मजाक करते नजर आए।

यह घटना टाइगर्स के पारी के 20वें ओवर के दौरान हुआ, जब आजम खान बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आ रहे थे, तो उस वक्त नसीम शाह मस्ती के मडू में नजर आए और उन्होंने आजम खान के साथ मजाक करते हुए गले लगाना चाहा, लेकिन आजम ने उन्हें दूर किया।

नसीम शाह फिर उन्हें हग करने की कोशिश, लेकिन आजम खान मस्ती के मूड में बिल्कुल नहीं दिखे। बाद में वीडियो में देखा जा सकता है कि नसीम ने आजम के चलने के स्टाइल की नकल भी की।

हालांकि, फैन्स को नसीम शाह का ये रवैया अच्छा नहीं लगा। उन्होंने लगा कि यह मजाक नहीं है। एक फैन ने ट्विटर पर लिखा, ‘बॉडी शेमिंग कैसे मजाक हो सकता है।’ वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, ‘यह स्वीकार्य नहीं है, शाह ने अपमान किया है।’

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स

 

 

विशाल लक्ष्य को आसानी से किया हासिल

मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए खुल्ना टाइगर्स ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। तमीम इकबाल ने 61 गेंदों में शानदार 95 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान शाई होप ने 55 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 91 रन बनाए । आजम खान ने नाबाद 12 रनों का योगदान दिया।

इसके जवाब में टूर्नामेंट में जानदार फॉर्म में चल रही कोमिला विक्टोरियंस ने इस विशाल लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। मोहम्मद रिजवान ने 39 गेंदों में 73 रनों की तेज तर्रार पारी खेलते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद जॉनसन चार्ल्स ने धमाकेदार शतक बनाते हुए टीम को जीत दिलाई।

विक्टोरियंस ने 18.2 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जॉनसन चार्ल्स ने 56 गेंदों में नाबाद 107 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 11 छक्के शामिल रहे।

Border Gavaskar Trophy 2023 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में यह 5 बल्लेबाज बनाएंगे सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में नहीं है रोहित शर्मा

PUBG/BGMI में लैग और FPS ड्रॉप को कैसे ठीक करें?

PUBG/BGMI में LAG और FPS ड्रॉप की समस्या को इन आसान 6 तरीकों से करें ठीक