in

‘बारिश ने बचा लिया’, पंजाब ने कोलकाता पर जीत के साथ ITL 2023 का किया आगाज तो फैन्स के आए कुछ ऐसे रिेएक्शन्स

पहले खेलते हुए पंजाब निर्धारित ओवरों में 191 रन बनाने में कामयाब रही।

Arshdeep Singh stars in Punjab's win over Kolkata (Source: Twitter)
Arshdeep Singh stars in Punjab's win over Kolkata (Source: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग का दूसरा मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब और कोलकता के बीच खेला गया। टॉस जीतकर कोलकाता ने पंजाब को बैटिंग के लिए बुलाया। पहले खेलते हुए पंजाब निर्धारित ओवरों में 191 रन बनाने में कामयाब रही।

 राजपक्षे ने खेली आतिशी पारी

पंजाब के लिए पारी की शुरुआत युवा प्रभसिमरन सिंह और कप्तान शिखर धवन ने की। प्रभसिमरन सिंह ने 192 की स्ट्राइक रेट से 12 बॉल पर 23 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 2 चौके शामिल रहे। प्रभसिमरन के आउट होने के बाद श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे मैदान में आए। राजपक्षे ने आते ही कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर धुनाई शुरू कर दी।

राजपक्षे ने मैदान के चारों ओर रन बटोरे। राजपक्षे ने 32 गेंदों में 50 रन की आतिशी पारी खेली। राजपक्षे को उमेश यादव ने रिंकू सिंह के हाथों कैच करवाया। दूसरी तरफ खड़े कप्तान शिखर धवन 29 गेंदों पर 40 रन बना कर वरुण चक्रवती की गेंद पर बोल्ड हो गए। धवन और राजपक्षे के आउट होने के बाद पंजाब की ओर से कोई बड़ी पारी नहीं आई लेकिन जितेश शर्मा, सैम करन और सिकंदर रजा की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियों ने पंजाब को 191 रनों के स्कोर तक पहुंचने में मदद की।

कोलकता के लिए टीम साऊदी सबसे सफल गेंदबाज रहे। साऊदी ने 4 ओवर में 54 रन खर्च करके 2 सफलताएं प्राप्त की।

पंजाब के गेंदबाजों से सामने पस्त नजर आया कोलकता का टॉप ऑर्डर

जवाब में खेलने उतरी कोलकता की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर कोलकता के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। अर्शदीप सिंह ने मैच के दूसरे ओवर की पहली बॉल पर मंदीप सिंह और आखिरी बॉल पर अनुकूल रॉय को पवेलियन भेज कर कोलकाता की कमर तोड़ दी।

हालांकि, दूसरे छोर पर रहमानुल्लाह गुरबाज कुछ संघर्ष करते नजर आए, लेकिन 4वें ओवर की दूसरी बॉल पर एलिस ने गुरबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद आए कप्तान नितीश राणा और इंपेक्ट प्लेयर वेंकटेश अय्यर के बीच चौथे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन सिकंदर रजा ने राणा को आउट कर कोलकता के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी।

आंद्रे रसल की तूफानी पारी ने कोलकाता की उम्मीदें बरकरार रखी, लेकिन वह तेजी से रन बनाने के चक्कर में 19 बॉल पर 35 रन बनाकर आउट हो गए।  

बारिश ने मैच डाला खलल

16वें ओवर के बाद मैच तेज बारिश के चलते कुछ देर के लिए रोक दिया गया। इसके बाद खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका और पंजाब ने यह मुकाबला डकवर्थ लुईस नियम से 7 रनों से जीत लिया। जीत के साथ पंजाब ने टूर्नामेंट में आगाज किया तो फैन्स ने सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स

 

 

Bhanuka Rajapaksa

कोलकाता के गेंदबाजों पर बरसे श्रीलंकाई स्टार खिलाड़ी भानुका राजपक्षे, खेली ताबड़तोड़ पारी

केएल राहुल अथिया शेट्टी हनीमून KL Rahul-Athiya Shetty wedding KL Rahul and Athiya Shetty wedding केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी

“तूने इसलिए हनीमून….” केएल राहुल के खराब प्रदर्शन पर फैंस हुए पर्सनल, कर डाला ये कमेंट